18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश ने केंद्र से बिहार को विकास के लिए मिल रही मदद की सराहना करते हुए कही 10 बड़ी बातें, जानें

पटना : बिहार में विकास हो और यहां खुशहाली के साथ युवाओं को रोजगार मिले, यह सोच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जेहन में हमेशा चलती रहती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से किनारा कर एनडीए के साथ बिहार में सरकार बनायी. वह पूरी तरह समझ चुके थे कि बिहार का कल्याण बिना केंद्र के […]

पटना : बिहार में विकास हो और यहां खुशहाली के साथ युवाओं को रोजगार मिले, यह सोच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जेहन में हमेशा चलती रहती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से किनारा कर एनडीए के साथ बिहार में सरकार बनायी. वह पूरी तरह समझ चुके थे कि बिहार का कल्याण बिना केंद्र के सहयोग के नहीं होगा. अब इन बातों को स्वयं नीतीश कुमार खुले मन से स्वीकार भी कर रहे हैं. बिहार में केंद्र सरकार द्वारा विकास की कई योजनाओं का शुभारंभ और कार्यारंभ किया जा रहा है. नीतीश ने इस बीच केंद्र की जमकर तारीफ की है. आइए जानते हैं सराहना से जुड़ी कुछ खास बातें…

-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के वादे के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में विकास कार्य के लिए मिल रही आर्थिक मदद की सराहना की है.

-मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को परियोजनाओं के माध्यम विशेष रूप से सड़कों, ऊर्जा के क्षेत्र में और बुनियादी ढांचा खड़ा करने में सहायता प्रदान कर रही है.

– उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का दृष्टिकोण बिहार के मामले विकास के रुप में बहुत सकारात्मक है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री द्वारा चुनाव पूर्व सवा लाख करोड रुपये का पैकेज दिए जाने के वादे के बारे में पूछे गये प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सारी योजनायें उसी का हिस्सा है.

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 14 अक्तूबर को बिहार आगमन के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत हर्ष की बात है कि पटना विश्वविद्यालय के सौ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आ रहे हैं.

-अनेक विकास योजनाओं का शिलान्यास होगा, मोकामा तक छह लेन का कार्यारंभ होगा। शहरी विकास की अनेक विकास योजनाओं का कार्यारंभ होगा.

– जदयू की बिहार को विशेष दर्जा देने की पुरानी मांग को दोहराने के बारे में नीतीश ने कहा कि इसके बारे में चर्चा :प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान शिड्यूल नहीं है. इसके बारे में हम लोग आपस में चर्चा करके जो भी सवाल होगा उठाते रहेंगे.

– बिहार के विकास के संबंध में पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान से काफी सार्थक और विस्तार से बातें हुई है. गैस पाइप लाइन बिछाये जाने के बारे में, बरौनी रिफाइनरी के विस्तार के बारे में, गैस पर आधारित उर्वरक प्लांट के बारे में बातें हुई. इस संबंध में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में राज्य सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया.

– नीतीश ने कहा, मैंने उनसे :केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री: कहा कि हमलोग बिजली और एलपीजी जब उपलब्ध करा रहे हैं तो केरोसिन तेल में कटौती करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दूंगा, जिसके बदले में आर्थिक सहायता के रूप में हमलोगों को दो सौ से ढाई सौ करोड़ रुपये मिलेगा.

-केंद्र द्वारा बिहार के विकास को लेकर किये जा रहे सहयोग की चर्चा के क्रम में नीतीश ने कहा कि अपने ही राज्य के आरके सिंह ऊर्जा मंत्री बने हैं, उनसे भी मुलाकात हुई है और प्रदेश के विकास के लिये आपस में सार्थक चर्चा हुई है.

-नीतीश ने कहा कि हमारे ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी आपसी विकास पर चर्चा करना चाहते हैं, जिसे कई लंबित योजनाओं को आगे बढ़ाया जा सकेगा. बुनियादी क्षेत्र में कार्य प्रारंभ होगा.

यह भी पढ़ें-
बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बाहरी गुंडों का कब्जा, इस आरोप के साथ जानें पार्टी के अंदर की 11 बड़ी बातें

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel