10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सुशील मोदी ने किया ”अंतरा” व ”छाया” की लांचिंग….जानिए क्‍या है यह योजना

गोपालगंज : 2019 तक हर घर में शौचालय का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. दिसंबर, 2017 तक हर गांव में बिजली पहुंच जायेगी और दिसंबर, 2018 तक हर घर में मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को गोपालगंज क्लब में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. […]

गोपालगंज : 2019 तक हर घर में शौचालय का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. दिसंबर, 2017 तक हर गांव में बिजली पहुंच जायेगी और दिसंबर, 2018 तक हर घर में मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा.
उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को गोपालगंज क्लब में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. तीन करोड़ रुपये से होने वाले चरित्र निर्माण कला मंच के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्का मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग लेनेवाले युवाओं को सरकार एक एन्ड्रायड टैबलेट भी उपलब्ध करायेगी.
स्वास्थ्य सेवाओं में बर्दाश्त नहीं होगी कोताही : मंगल पांडेय
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सूबे की जनता तक राज्य सरकार की सभी सुविधाएं पहुंचायी जाएं.
कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर किसी को किसी तरह की परेशानी हो या सुझाव देना हो तो टॉल फ्री नंबर 104 का उपयोग करें. 24 घंटे आपको इसकी सेवा मिलेगी और समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
‘अंतरा’ व ‘छाया’ की हुई लांचिंग
डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन परिवार विकास योजना के तहत त्रैमासिक गर्भ निरोधक सूई अंतरा व साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया की राज्यस्तरीय लांचिंग की.
इस दौरान दर्जनों महिलाओं के बीच साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली का वितरण भी किया गया. 10 अक्तूबर से सभी पीएचसी, सीएचसी, अनुमंडल व सदर अस्पताल में गर्भ निरोधक सूई व साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली महिलाओं को मिलने लगेगी. साथ ही इसे लेनेवाली महिलाओं को प्रोत्साहन के रूप में 100 रुपये और महिलाओं को अस्पताल लानेवाली आशा को भी 100 रुपये दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें