10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मदरसा बोर्ड मौलवी परीक्षा में 73.60% विद्यार्थी पास, महेंद्रू की बेटी फरहत परवीन स्टेट टॉपर

फरहत को मिले 829 नंबर, मोहम्मद मीरज आलम सेकेंड स्टेट टॉपर पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के मौलवी (इंटर) की परीक्षा में इस वर्ष फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. इसमें 75.49 फीसदी छात्राएं व 70.24 फीसदी छात्र सफल हुए. परीक्षा में कुल 73.60 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे. टॉप 12 की सूची में सभी […]

फरहत को मिले 829 नंबर, मोहम्मद मीरज आलम सेकेंड स्टेट टॉपर
पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के मौलवी (इंटर) की परीक्षा में इस वर्ष फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. इसमें 75.49 फीसदी छात्राएं व 70.24 फीसदी छात्र सफल हुए. परीक्षा में कुल 73.60 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे. टॉप 12 की सूची में सभी छात्र -छात्राओं को 70 फीसदी से अधिक अंक मिले.
मदरसा शरिया इदारिया-ए-शरिया सुल्तानगंज महेंद्रू पटना की फरहत परवीन 829 अंक के साथ टॉपर बनी हैं. वहीं दूसरे स्थान पर मदरसा शरिया इदारिया ए सरिया सुल्तानगंज महेंद्रू पटना के ही मोहम्मद मीरज आलम 826 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. तृतीय स्थान पर मदरसा वहीदिया तरीमोहालिया आरा भोजपुर के मोहम्मद नवाज हैं.
इन्हें 817 अंक मिले हैं. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर शमशाद हुसैन ने मंगलवार को परिणाम प्रकाशित करते हुए कहा कि परीक्षा में कुल 51,103 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें 37,612 छात्र-छात्राएं सफल रहे. छात्रों की संख्या 12,916 व छात्राओं की संख्या 24,696 है.
उन्होंने बताया कि गैर मुस्लिम समुदाय से कुल 18 छात्र -छात्राएं शामिल हुए. इनमें 14 सफल हुए और 4 असफल रहे. परीक्षार्थी मदरसा बोर्ड के बेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं.
फोकानिया का रिजल्ट 20 तक
बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर शमशाद हुसैन ने कहा कि फोकानिया (मैट्रिक) का परिणाम 20 अक्तूबर तक घोषित कर दिया जायेगा. इसके लिए तैयारी की जा रही है. मौलवी का परिणाम जारी करने के बाद उन्होंने कहा कि दीवाली की छुट्टियों के बाद फोकानिया का परिणाम घोषित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें