9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TET में असफल परीक्षार्थियों का बिहार बोर्ड कार्यालय में हंगामा, अध्यक्ष को बर्खाश्त करने की मांग

पटना : बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम के बाद असफल हुए अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय के पास सोमवार को भी जमकर हंगामा किया. छात्र हंगामा करते हुए जबरन बोर्ड कार्यालय के कैंपस में प्रवेश कर गये और अपनी कॉपियों को दिखाने की मांग करने लगे. गुस्साये हुए छात्रों ने मीडिया को बताया […]

पटना : बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम के बाद असफल हुए अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय के पास सोमवार को भी जमकर हंगामा किया. छात्र हंगामा करते हुए जबरन बोर्ड कार्यालय के कैंपस में प्रवेश कर गये और अपनी कॉपियों को दिखाने की मांग करने लगे. गुस्साये हुए छात्रों ने मीडिया को बताया कि 120 नंबर आने के बाद भी उनके रिजल्ट को पेंडिंग रखा गया है. छात्रों ने कॉपियों की दोबारा जांच के अलावा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की बर्खास्तकरने की मांग की. छात्रों की मांग है कि बोर्ड के अध्यक्ष को सरकार द्वारा बर्खास्त किया जाये. भारी संख्या में पहुंचे छात्रों ने जमकर बोर्ड कार्यालय में हंगामा मचाया. वहीं दूसरी ओर बोर्ड की ओर से ऐसे छात्रों के लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन स्क्रूटनी की व्यवस्था की गयी है. जिसके एवज में छात्रों को 70 रुपये का शुल्क देना होगा.

अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा करने के साथ बोर्ड पर रिजल्ट में धांधली करने का आरोप लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है, लेकिन छात्रों को प्रदर्शन अभी जारी है.बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (बीटीईटी)- 2017 का परिणाम जारी कर दिया है. बीटीईटी का का परिणाम बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को परिणाम जारी किया. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में निराशजनक प्रदर्शन का सिलसिला बीटीईटी में भी देखने को मिला. इसमें करीब 18 फीसदी उम्मीदवार ही परीक्षा उत्तीर्ण कर पाये हैं. बीटीईटी की परीक्षा में करीब 2.43 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इनमें से करीब 11 हजार से अधिक उम्मीदवार अमान्य घोषित किये गये. पूरे राज्य में 348 परीक्षा केंद्रों पर 23 जुलाई को बीटीईटी-2017 परीक्षा आयोजित की गयी थी.

अनारक्षित श्रेणियों के लिए कट ऑफ 60 फीसदी था. जबकि, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग में कटौती के उम्मीदवारों की संख्या 50 फीसदी थी. बीसी-1 और बीसी-2 श्रेणियों में उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 55 फीसदी था.

यह भी पढ़ें-
TET में असफल आवेदकों ने बोर्ड ऑफिस के पास किया हंगामा, रिजल्ट में धांधली का आरोप

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel