14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : स्कूलों में थर्ड व फोर्थ ग्रेड कर्मियों को देना होगा चरित्र प्रमाणपत्र

पटना : जिला प्रशासन की सख्ती के बाद प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर जरूरी इंतजाम शुरू कर दिये गये हैं. तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के मामले में स्कूलों ने कड़ा रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गाइडलाइन की कसौटी पर खरा उतरने के लिए स्कूलों ने […]

पटना : जिला प्रशासन की सख्ती के बाद प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर जरूरी इंतजाम शुरू कर दिये गये हैं. तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के मामले में स्कूलों ने कड़ा रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गाइडलाइन की कसौटी पर खरा उतरने के लिए स्कूलों ने सीसीटीवी कैमरा लगाने से लेकर, कर्मचारियों से चरित्र प्रमाणपत्र लेने, साइकोमेट्रिक टेस्ट कराने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है.
कराना होगा साइकोमेट्रिक टेस्ट : सीबीएसई, सीआईएससीई बोर्ड के स्कूलों ने खासकर तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की विश्वसनीयता को लेकर कदम उठाना शुरू कर दिया है. गाइडलाइन के अनुसार स्कूल कर्मचारियों के साइकोमेट्रिक टेस्ट कराने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं कार्यरत पुराने कर्मचारियों से भी फिर से चरित्र प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं.
कॉरिडोर व वाशरूम के पास तैनात रहेंगे कर्मी : स्कूल भवन के कॉरिडोर, वाशरूम के आसपास में भी पुरुष व महिला कर्मचारी तैनात रहेंगे.
कर्मचारियों व बच्चों के लिए अलग-अलग काउंसेलिंग की व्यवस्था की जा रही
आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कूल काउंसेलिंग भी शुरू कर रहे हैं. कर्मचारियों व बच्चों के लिए अलग-अलग काउंसेलिंग की व्यवस्था की जा रही है. इस क्रम में उन्हें यह भी समझाने का प्रयास किया जायेगा कि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आये, तो प्राचार्य, शिक्षक अथवा प्रबंधन के लोगों के तुरंत जानकारी दें.
डीएवी में नहीं चलीं कक्षाएं, लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे : जिला प्रशासन के आदेश के बाद इंद्रपुरी स्थित डीएवी स्कूल में शुक्रवार को कक्षाएं नहीं चलीं. स्कूल के गेट पर सुरक्षाकर्मी व कुछ कर्मचारी मौजूद थे. बताया गया कि जिला प्रशासन की सख्ती के बाद स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य बीती शाम से ही शुरू कर दिया गया है.
इसके अलावा वैसे अन्य स्कूलों में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जहां यह उपलब्ध नहीं है.स्कूल करें पुख्ता इंतजाम, नहीं तो कार्रवाई तय : सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर एलएल मीणा ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय द्वारा 12 सितंबर को जारी सुरक्षा संबंधी सर्कुलर के आलोक में सभी स्कूलों को पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए समय सीमा तय कर दी गयी है. तय समय-सीमा में यदि गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया गया, तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.सुरक्षा पर स्कूल प्रबंधन सचेत
सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन पहले से ही सचेत है. तृतीय व चतुर्थ वर्ग के नये कर्मचारियों के चरित्र प्रमाण पत्र समेत पूरा डेटाबेस तो लिया ही जा रहा है. इसके अलावा कॉरिडोर, वाशरूम समेत परिसर के अगल-अलग हिस्सों में कर्मचारी तैनात किये जा रहे हैं. साथ ही कर्मचारियों व बच्चों की काउंसेलिंग भी की जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel