पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे धनरूआ के नीमा इलाके में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. अभी-अभी मिल रही सूचना के मुताबिक अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक के कैश वैन को निशाना बनाया है. सूचना के बाद पटना एसएसपी मनु महाराज घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.
#Patna: Rs 45 lakh looted from a cash van in Dhanarua's Neema; police have reached the spot.
— ANI (@ANI) August 29, 2017
बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने कैश वैन के गार्ड को गोली मार दी है. अपराधी बाइक पर सवार होकर आये थे. फिलहाल अभी विस्तृत सूचना नहीं मिली है,लेकिन सूचना के मुताबिक अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने के तरीके से साफ पता चल रहा है कि उन्होंने पहले बैंक और कैश वैन की रेकी की थी और उसके बाद पूरी प्लान के साथ घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें-
पश्चिम चंपारण में विवाहिता और उसके दूधमुंहे बच्चे को जिंदा जलाकर मार डाला