10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD RALLY : ”भाजपा भगाओ, देश बचाओ” रैली से हुई तेजस्वी युग की शुरुआत

पटना : राजद की ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली से तेजस्वी युग की शुरुआत रविवार को हो गयी. तेजस्वी यादव को रैली के मंच से कुछ इसी अंदाज में पेश भी किया गया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बुलावे पर आये सभी नेता रैली के मंच पर मौजूद थे. लेकिन, तेजस्वी की लांचिंग नये […]

पटना : राजद की ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली से तेजस्वी युग की शुरुआत रविवार को हो गयी. तेजस्वी यादव को रैली के मंच से कुछ इसी अंदाज में पेश भी किया गया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बुलावे पर आये सभी नेता रैली के मंच पर मौजूद थे. लेकिन, तेजस्वी की लांचिंग नये अंदाज में हुई. लालू परिवार में सबसे पहले तेजस्वी प्रसाद यादव मंच पर आये. उन्होंने सबका घूम-घूम कर अभिवादन किया गया. रैली की अध्यक्षता और मंच संचालन करनेवाले डॉ रामचंद्र पूर्वे ने भी उनको यह कहते हुए आमंत्रित किया कि युवाओं की पुकार पर तेजस्वी प्रसाद यादव को आमंत्रित किया जा रहा है.

इधर, लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने तो मानो तेजस्वी प्रसाद यादव के युग की घोषणा ही कर दी. तेज प्रताप यादव ने मंच पर आने और शंख फूंकने के पहले पार्टी की लड़ाई की कमान तेजस्वी प्रसाद के हाथों में सौंपने की घोषणा कर दी. तेज प्रताप ने कहा कि मेरा अर्जुन मेरा भाई तेजस्वी है. वह खुद कृष्ण के समान सारथी की भूमिका में आ गये. जैसे कृष्ण ने महाभारत युद्ध के समय अपने शंख को बजा कर युद्ध का ऐलान किया. कुछ उसी अंदाज में बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने शंख मंगाई. उसके पहले कहा कि पहले अहीर की तरह पगड़ी बांधता हूं. उसके बाद तीन बार शंख बजाया.

इधर, कांग्रेस से सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने भी तेजस्वी की तारीफ की और कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में सबसे कम उम्र के लीडर के रूप में तेजस्वी को देख रहे हैं. चौधरी जयंत सिंह ने भी तेजस्वी की तारीफ की. उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव ने भी तेजस्वी को कुछ राजनीतिक पाठ पढ़ायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें