जदयू ने पूर्व मंत्री रमई राम और पूर्व सांसद अर्जुन राय समेत 21 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सोमवार को यह आदेश जारी किया.
ये सभी शरद यादव कैंप के माने जाते हैं. रमई व अर्जुन राय के अलावा जिन नेताओं को निष्कासित किया गया है, उनमें पूर्व विधायक राजकिशोर सिन्हा, पूर्व विधान पार्षद विजय वर्मा, धनिकलाल मुखिया, सियाराम यादव, विंदेश्वरी सिंह, इसराईल मंसूरी, मिथलेश कुशवाहा, निरंजन राय, देवकांत राय, टिंकू कसेरा, जयकुमार सिंह, धीरेंद्र यादव, उदयचंद्र साह, वीरेंद्र आजाद, सुरेश यादव, विजेंद्र यादव, रमण सिंह, कमल दास , देवेंद्र साह शामिल हैं. यह जानकारी प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने दी.
