पटना : मंगलवार की रात एवं बुधवार को विशेष छापेमारी अभियान जोन के 11 जिलों में चलाया गया. शराब, अवैध बालू खनन एवं अन्य अपराध से जुड़े 909 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
इसमें गंभीर अपराध से जुड़े 524 लोगों को सीधे जेल भेज दिया गया. अन्य लोगों को थाने से जमानत दी गयी है. आंकड़े पर गौर करें तो इस बार भी पटना पुलिस नंबर एक पर रही. पटना पुलिस ने 195 को गिरफ्तार किया था जिसमें 131 को जेल भेजा गया. वहीं अपराधियों को जेल भेजने में दूसरे नंबर पर गया जिला रहा. गया पुलिस ने 81 लोगों को गिरफ्तार किया एवं सत प्रतिशत कार्रवाई करते हुये सभी 81 को जेल भेज दिया.
इस बार के अभियान में सबसे खराब प्रदर्शन अरवल पुलिस का देखने के लिए मिल रही है.
खेत से पकड़ी 40 हजार पाउच: पटना जिला उत्पाद की टीम ने खुशरुपुर थाना अंतर्गत मोसिनपुर डेरा के एक खेत में 40 हजार मसालेदार पाउच पकड़ा है. पाउच पर झारखंड का लेबल लगा है. अधिकारियों ने कहा कि खेत जिनका है वहां नहीं रहते हैं. इसलिए अभी तक शराब किसका उसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.
