29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू का वार, अपने वादे से मुकरे नीतीश, भ्रष्टाचार से बड़े हत्या के मामले में है आरोपी

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उनपर जमकर हमला बोला है.लालू प्रसाद नेनीतीश कुमार पर अपने वादे से मुकरने का आरोप लगातेहुए कहा किभाजपा के साथउनकाजाना पहले से तयहो गया था.राजदसुप्रीमो ने कहा कि बिहार कीजनतासेनीतीश कुमार को भाजपा केखिलाफ वोट […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उनपर जमकर हमला बोला है.लालू प्रसाद नेनीतीश कुमार पर अपने वादे से मुकरने का आरोप लगातेहुए कहा किभाजपा के साथउनकाजाना पहले से तयहो गया था.राजदसुप्रीमो ने कहा कि बिहार कीजनतासेनीतीश कुमार को भाजपा केखिलाफ वोट देकर जीतायाथा, लेकिन राष्ट्रपति चुनावमेंउन्होंने भाजपा का साथदिया.भ्रष्टाचारकेमुद्देको लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोलतेहुएलालूयादव ने कहा कि जीरो टॉलरेंस और ईमानदारी की बात करनेवाले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हत्या के एक मामले में धारा 302 केतहत आरोपीहै.उन्होंनेनीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहाकि भ्रष्टाचारसेबड़ाहत्याकामामला होता हैऔरनीतीश कुमार इस मामले में फर्जी दस्तावेज देकर जमानत पर है.

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने हमला तेज करते हुए कहा कि इस्तीफा देने से पहले नीतीश कुमार ने उनसे चालीस मिनट तक बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जनता के बीच जाकर तेजस्वी के उपर लगे भ्रष्टाचार के मामलों पर सफाई देने की बात कही थी. उन्होंने कभी भी तेजस्वी का इस्तीफा नहीं मांगा. लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार खुद इस बात को कह चुके है. नीतीश कुमार पर अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए लालू यादव ने कहा कि वे कहते थे कि मिट्टी में मिल जायेंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जायेंगे. नीतीश कुमार ने संघ मुक्त भारत बनाने की बात कही थी. आज उन्होंने उसी भाजपा के साथ जाने के लिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

जदयू अध्यक्ष के भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर हमला बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि 1991 में पंडारक थाने में हत्या के एक मामले में नीतीश कुमार धारा 302 के तहत आरोपी है. लालू ने कहा इस मामले में उन्होंने फर्जी दस्तावेज देकर जमानत ली है. राजद सुप्रीमो में इसको लेकर मीडिया के समक्ष दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि खुद को ईमानदार करार देने वाले नीतीश कुमार को पता था कि अब वे इस मामले में घिरने वाले है. इसको लेकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और भाजपा के साथ फिर से जाने का मूड बना लिया है.

बिहार में आगे के सियासी समीकरणों के सवाले के जवाब में लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हम नहीं चाहते है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो. ऐसे में हम चाहेंगे महागठबंधन के नेता एक साथ मिलकर अपने नये मुखिया का चुनाव करेंजिससे सरकार पांच साल के अपने कार्यकाल को पूरा करसकें,ताकि जनता के बहुमत का सम्मान किया जा सकें.

ये भी पढ़ें… इस्तीफे के बाद नीतीश का लालू पर तंज, कहा- कफन में कोई जेब नहीं होती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें