13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये हैं पटना शहर के नये सेल्फी जोन

सेल्फी खिंचना, दोस्तों के साथ ग्रुप फोटो क्लिक करना और उसे सोशल साइट्स पर अपलोड करना, यह एक नया ट्रेंड है, जो पिछले दो-तीन सालों में काफी बढ़ा है. लोग ऐसी जगहों पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं, जहां कुछ क्रिएटिव या हट कर चीजें हो, ताकि लोग उनके साथ फोटो क्लिक करवा सकें. इन्हीं […]

सेल्फी खिंचना, दोस्तों के साथ ग्रुप फोटो क्लिक करना और उसे सोशल साइट्स पर अपलोड करना, यह एक नया ट्रेंड है, जो पिछले दो-तीन सालों में काफी बढ़ा है.
लोग ऐसी जगहों पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं, जहां कुछ क्रिएटिव या हट कर चीजें हो, ताकि लोग उनके साथ फोटो क्लिक करवा सकें. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए शहर के रेस्टोरेंट को इन दिनों सजाया जा रहा है. अब तक ऐसी जगहों में मैकडोनल्ड, पीएंडएम मॉल और कुछ होटल्स थे. लेकिन धीरे-धीरे ऐसे रेस्टोरेंट बढ़ रहे हैं, जहां फोटो क्लिक करने के लिए खास स्पेस या माहौल बनाया गया हो.
शहर में गांव का फील देता एक रेस्टोरेंट
ऊपर रंग-बिरंगे हेलमेट टंगे हों और और आसपास फनी कार्टून व कोट्स लिख हों, तो भला कौन फोटो नहीं खिंचवाना चाहेगा. बोरब्रोस्टर चिकेन रेस्टोरंेट का लुक कुछ ऐसा ही है. यहां कई युवा खाने के साथ ही फोटो खिंचवाने आते हैं. यहां कुरसी से लेकर लैंप तक पुरानी लकड़ी, लोहे, हेलमेट, बोरा और वेस्ट लोहे से बनाये गये हैं.
प्लास्टर ऑफ पेरिस से दीवार को ऐसा बनाया गया है, जैसे किसी गांव में मिट्टी का मकान होता है. यहां लाइट्स के लिए ट्रेक्टर में लगनेवाले हेडलाइट को इस्तेमाल किया गया है. छोटे बल्ब को हेलमेट के अंदर डाल कर डेकोरेट किया गया है. रेस्त्रां में पहुंचे कुछ गेस्ट में से आद्या, भाव्या और अक्षत बताते हैं कि हम छुट्टियों में पटना आये हैं. जैसे ही हमें इस रेस्त्रां के बारे में पता चला हम यहां पहुंच गये.
रोनाल्ड मैकडोनल्ड के साथ सेल्फी तो बनती है
यह तो मानी हुई बात है कि मैकडोनल्ड शहर का हैंगआउट प्लेस बन चुका है. अब बात फोटो और सेल्फी की करते हैं. मैकडोनल्ड के बाहर चेयर पर बैठे रोनाल्ड मैकडोनल्ड का स्टेचू लोगों के लिए फोटो और सेल्फी जोन बन चुका है. लोग जब भी वहां जाते हैं, उसके साथ फोटो क्लिक करना नहीं भूलते हैं. यह सबसे ज्यादा बच्चों को लुभा रहा है.
पिक विद रिक्शा
आपने रिक्शा पर सफर तो किया होगा, लेकिन उसके साथ फोटोग्राफी नहीं की होगी. कभी अपनी पत्नी, मां, बहन या दोस्त को बिठा कर चालक नहीं बने होंगे. अगर इस शौक को पूरा करना चाहते हैं, तो बंदरबगीचा स्थित आसमान रेस्त्रां में ऐसी फोटो क्लिक कर सकते हैं. रेस्त्रां में रेट्रो लुक को प्रीफर किया गया है.
फैमिली के साथ डिनर पर पहुंचे शशांक ने भी रिक्शा के साथ सेल्फी ली. उन्होंने पत्नी कनक सिंह और बेटी वंशिका के साथ फोटो क्लिक करवायी और सेल्फी ली. वे बताते हैं, शहर में इस तरह के प्लेसेज काफी कम थे. पिछले एक दो सालों में ऐसे प्लेसेज को डेवलप किया गया है. ऐसे फोटो यादगार बन जाते हैं.
रेटाटूली को तो जानते ही होंगे आप
लोगों को कार्टून कैरेक्टर के साथ फोटो खिंचवाने में सबसे ज्यादा मजा आता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए निर्वाणा रेस्त्रां में एक कैरेक्टर बाहर लगाया गया है.
इसका नाम है रेटाटूली. कोई भी गेस्ट वहां जाते हैं, तो वे रेटाटूली माउस के साथ फोटो जरूर क्लिक करवाते हैं. रेस्त्रां के ओनर अमित बताते हैं, यह माउस दरअसल हॉलीवुड फिल्म रेटाटूली का कैरेक्टर है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक माउस किस प्रकार शेफ बन जाता है. हमने उसी कैरेक्टर को यहां लगाया है. हमारे गेस्ट इसे पसंद कर रहे हैं.
रेटाटूली के साथ फोटो क्लिक करा रही एक गेस्ट गीतांजलि ने बताया कि रेस्त्रां में यह जोनसबसे हट कर है. मैं यहां जब भी आती हूं, एक सेल्फी जरूर लेती हूं. फेसबुक पर काफी लाइक्स मिलते हैं. यह बहुत क्यूट है और फनी भी है.
विद्युत भवन का रेस्टोरेंट है काफी कलरफुल व स्टाइलिश
विद्युत भवन का रेस्टोरेंट युवाओं में काफी लोकप्रिय है. इसकी खासियत है यहां पर क्रिएटिव तरीके से बनी चीजें.इस जगह को ब्लू और येलो थीम पर सजाया गया है. यहां पर एक पुरानी गाड़ी को काट कर स्टाइलिश सोफा बनाया गया है, जो बहुत ही खूबसूरत है. इस पर सबसे ज्यादा लोग सेल्फी खिंचवाते हैं.
इसके अलावा यहां टायर को चेयर का रूप दे दिया है और ड्रम को आधा काट कर भी सोफा बनाया गया है. साइकिल को क्रिएटिव तरीके से काट कर आर्टिस्टिक लुक दिया है. इस रेस्टोरेंट में म्याऊं स्टूडियो के फोटोग्राफर सौरव अनुराज से फोटो सेशन करा चुकी आरजे अंजलि ने बताया कि रेस्टोरेंट काफी यूनिक है.
यह कलरफुल है. फोटोज काफी अच्छे आते हैं, इसलिए फोटो सेशन के लिए हमने इस जगह को चुना. फेसबुक पर जब इस फोटो को अपलोड किया, तो कई लोगों ने इस जगह के बारे में डिटेल ली.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel