तीन आइएएस भी बदले गये, एक आइएएस पदाधिकारी को अतिरिक्त प्रभार संवाददाता, पटना राज्य में तीन आइएएस सहित बिहार प्रशासनिक सेवा के 102 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके साथ ही एक आइएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसकी अधिसूचना रविवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है. तबादला किये गये बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में विशेष सचिव एवं समकक्ष स्तर, अपर सचिव एवं समकक्ष स्तर, संयुक्त सचिव एवं समकक्ष स्तर, अपर समाहर्त्ता एवं समकक्ष स्तर, उपसचिव एवं समकक्ष स्तर के अधिकारी हैं.इसके अनुसार तबादला किये गये आइएएस अधिकारियों में मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त अनिल चौधरी को गृह विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं जहानाबाद के बंदोबस्त पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है. किशनगंज की उपविकास आयुक्त सह जिला परिषद की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता को बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव संजय कुमार को बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

