पटना:बिहार की राजधानी पटना में दावत- ए- इफ्तार के मौके पर लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि विपक्ष ने मीरा कुमार को वोटकटवा उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति चुनाव में उतारा है. एनडीए के सभी दिग्गजों की मौजूदगी मेंरामविलास पासवान ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी और लालू-नीतीश के रिश्ते पर खुलकर बात रखी. उन्होंने कहा कि मीरा कुमार को वोटकटवा के रूप में खड़ा किया गया है. यह उनका अपमान नहीं तो क्या है. उन्हें हारने के लिए ही खड़ा किया गया है.
रामविलास पासवान ने कहा कि देश में पहली बार जब दलित राष्ट्रपति जब बने तो उस समय इंद्र कुमार गुजराल की सरकार थी और अब जब रामनाथ कोविंद बन रहें हैं तो एनडीए की सरकार है. कांग्रेस को इसके पहले कभी दलित की याद नहीं आया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर नीतीश का स्टैंड सही है. इफ्तार में भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय, नंदकिशोर यादव, केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव सहित लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, सांसद चिराग पासवान, रामचंद्र
पासवान अादि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें…रामनाथ कोविंद पर तकरार : जदयू वेट एंड वाच में, लालू ने मीरा के लिए झारखंड में मांगा वोट