29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुत कठिन है दीघा-सोनपुर सेतु की डगर

परेशानी . पीपा पुल पर परिचालन बंद होने के बाद पहले दिन ही लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना पटना : गांधी सेतु का विकल्प मान कर दीघा-सोनपुर जेपी सेतु को चालू कर लोगों की सुविधा बढ़ायी गयी. लेकिन जेपी सेतु की डगर बहुत कठिन हो गयी है. इस सेतु से गुजरना लोगों के […]

परेशानी . पीपा पुल पर परिचालन बंद होने के बाद पहले दिन ही लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना
पटना : गांधी सेतु का विकल्प मान कर दीघा-सोनपुर जेपी सेतु को चालू कर लोगों की सुविधा बढ़ायी गयी. लेकिन जेपी सेतु की डगर बहुत कठिन हो गयी है. इस सेतु से गुजरना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. मुश्किल जेपी सेतु को लेकर नहीं है बल्कि, सेतु पर जानेवाले रास्ते में जो जाम की समस्या है उसे लेकर है.
गांधी सेतु पर चार चक्का वाहनों का परिचालन बंद होते ही पहले दिन बुधवार को दीघा-सोनपुर जेपी सेतु से होकर उत्तर व दक्षिण बिहार आने-जानेवाले लोग परेशान दिखे. जेपी सेतु की ओर जानेवाले हर रास्ते में भयंकर जाम दिखा. गांधी मैदान से बांसघाट, राजापुर, कुर्जी होकर जानेवाले रास्ते में जगह-जगह लोग जाम में फंसे रहे. जाम का असर आशियाना-दीघा रोड, पोल्सन-आशियाना रोड में भी देखने को मिला. हैरानी इस बात को लेकर है कि जेपी सेतु की ओर से सभी छोटे वाहनों के आने-जाने का फरमान प्रशासन ने जारी कर दिया. लेकिन जेपी सेतु की ओर जानेवाले रास्ते में कहीं ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं दिखी. यहां तक कि जेपी सेतु के समीप दीघा थाना भी सक्रिय नहीं दिखा. नतीजा जाम में लोग परेशान होते रहे.
12 किमी की दूरी डेढ़ घंटे में तय : गांधी सेतु पर चार चक्का वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने से आसपास रहनेवाले लोगों को जेपी सेतु से गुजरना काफी कठिन हो रहा है. पटना बाइपास से जेपी सेतु की दूरी लगभग 12 किमी है. सफर तय करने में डेढ़ घंटे लग गये.
लोकल प्रशासन ने लिया निर्णय
जानकारों के अनुसार गांधी सेतु पर चार चक्का वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का फैसला पटना व वैशाली जिला प्रशासन ने खुद से लिया है. पथ निर्माण विभाग की ओर से गांधी सेतु पर छोटे वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लगायी गयी है. विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि रोक लगाने संबंधी कोई आदेश नहीं है. उल्लेखनीय है कि गांधी सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर होनेवाले काम के दौरान सेतु पर परिचालन बाधित नहीं रहेगा. जेपी सेतु के चालू होने के बावजूद गांधी सेतु पर छोटे वाहन के परिचालन की अनुमति थी.
अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या
दीघा घाट व आसपास इलाके में सड़क पर अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है. सड़क किनारे ठेला वाले दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है. इसके अलावा बालू लदे ट्रैक्टर, ट्रक व अन्य कॉमर्शियल वाहन सड़क पर होने से आनेजाने में परेशानी हो रही है.
पटना : उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफलाइन गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के लिए ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने को लेकर स्टेप वाइ स्टेप काम करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर के लोड को कम करने के लिए सेतु के ऊपर बने डिवाइडर को तोड़ा जायेगा.
डिवाइडर को तोड़ने का काम पूरा होने पर रेलिंग तोड़ी जायेगी. इसके बाद ऊपरी स्ट्रक्चर टूटेगा. इससे पहले सेतु के नीचे सपाेर्ट देने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. हाजीपुर साइड से पश्चिमी लेन में पाया संख्या एक से आठ के बीच ऊपरी स्ट्रक्चर को हटाने का काम शुरू करने से पहले सेतु के ऊपर बने डिवाइडर को तोड़ने का काम गुरुवार से शुरू हो जायेगा.
गांधी सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर होनेवाले काम की देखरेख कर रहे एक इंजीनियर ने बताया कि सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने के लिए ऊपर के लोड को कम करना जरूरी है. इसलिए सेतु पर बीच में बने डिवाइडर पहले तोड़े जायेंगे. इसके बाद रेलिंग के अलावा फूटपाथ वाले हिस्से को तोड़ा जायेगा. इन चीजों को हटाने पर ऊपरी स्ट्रक्चर का लोड कम होगा. इस बीच ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने के लिए नीचे से सपाेर्ट लगाने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. इसके बाद ऊपरी स्ट्रक्चर तोड़ा जायेगा. संभ्ावना है कि 28 जून से इसे तोड़ने का काम शुरू कर दिया जाये.
हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर गायघाट से तेरसिया के बीच बने पीपापुल पर जाने वाले रास्ते पर जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगा दी है. हाजीपुर साइड से बुधवार को पटना जाने वाले वाहन सेतु के टॉल प्लाजा के समीप लगे बैरिकेडिंग के पास पहुंच रहे थे. वहां तैनात पुलिस के जवान वाहन चालकों को समझा-बुझाकर सेतु मार्ग से होते हुए अंजानपीर के रास्ते पहलेजा- दीघा जेपी पुल से पटना जाने का रूट बता रहे थे. इस दौरान कई वाहन चालक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर दबाव बनाकर निकलने का प्रयास करते देखे गए.
लेकिन वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश के अनुसार किसी भी वाहन चालक को आगे जाने नहीं दिया गया. कुछ लोग यह कह कर निकलना चाह रहे थे कि अभी पीपापुल का पीपा हटाया नहीं गया है. यहां से निकलने के बाद हमें आगे कोई नहीं रोकेगा, लेकिन पुलिसकर्मी पटना छोर पर भी बैरिकेडिंग लगाये जाने की जानकारी देते हुए चालकों को लौटा दे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें