10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी का नया खुलासा : रेलवे के खलासी ने लालू प्रसाद की बेटी को दान में दी 70 लाख की जमीन

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेताऔर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशीलकुमार मोदी नेआज एक बार फिर से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कीकथित बेनामी संपत्ति काेलेकर नया खुलासा किया है. सुशील मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे के खलासी ने तेजस्वी की 5वीं बहन हेमा यादव को 70 लाख की जमीनदानमें दे दी. […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेताऔर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशीलकुमार मोदी नेआज एक बार फिर से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कीकथित बेनामी संपत्ति काेलेकर नया खुलासा किया है. सुशील मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे के खलासी ने तेजस्वी की 5वीं बहन हेमा यादव को 70 लाख की जमीनदानमें दे दी. साथ ही सुशील मोदी ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सरोगेट मदर के बारे में तो सुना है लेकिन लालू यादव के पास तो सरोगेट संपत्ति है.

फिर आयकर विभाग के सामने पेश नहीं हुईं लालू की बेटी मीसा, वकील ने कहा- ये हैं कारण

भाजपा नेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि लालू के बेटे करोड़ों के मॉल बना रहे हैं और लालू को मॉल जाने वाली बहू नहीं चाहिए. सुशील मोदी ने कहा कि लालू की बेटी हेमा यादव को ललन चौधरी ने जिस दिन 62 लाख की जमीन गिफ्ट दी, उसी दिन प्रधान और चौधरी ने भी 62 लाख की उतनी ही जमीन गिफ्ट कर दी थी. सुशील मोदी ने कहा कि खास बात तो यह है कि दोनों ने एक ही दिन देवकी राय के दो बेटों विष्णु देव चौधरी और हृदयानंद चौधरी से अलग-अलग जमीन भी लिखायी थी. इसके साथ ही सुशील मोदी ट्वीट कर संबंधित दस्तावेजों को भी शेयर किया है.

सुशील मोदी नेआगे कहाकि लालू यादव ने बिहार की गरीब जनता को लूटाहै और अपनी बेनामी संपत्ति बना ली. उन्होंने कहा कि लालू यादव पर लगे आरोपों की जांच करवा कर हीहम दम लेंगे. सुशील मोदी ने कहा कि राजदप्रमुख ने जो अवैध संपत्ति इकट्ठी कर ली है, उसका पर्दाफाश करना जरूरी है.

लालू 14 को जायेंगे दिल्ली, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोनिया से करेंगे मंथन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें