14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएमआइ : मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा में 90 पर्सेंटाइल से अधिक होने पर मिलेगी 100 प्रतिशत स्काॅलरशिप

डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) में सत्र 2025-26 में दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं.

-विश्वविद्यालय टाॅपर को ट्यूशन शुल्क में मिलेगी 50 प्रतिशत की स्काॅलरशिप

-सेमेस्टर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर ट्यूशन फीस में शत प्रतिशत तक स्काॅलरशिप

संवाददाता, पटना

डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) में सत्र 2025-26 में दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं. नामांकन प्रभारी प्रो श्रीधर तेलीदेवरा ने बताया कि कैट, जैट, मैट व सीमैट में 90 पर्सेंटाइल से अधिक अंक होने पर सामान्य सहित सभी श्रेणी के विद्यार्थियों का चुनाव होने पर ट्यूशन फीस में 100 प्रतिशत का स्काॅलरशिप दी जायेगी. 80 पर्सेंटाइल से अधिक होने पर सामान्य श्रेणी को 75 प्रतिशत और महिला व आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस का 100 प्रतिशत स्काॅलरशिप निर्धारित है. 70 पर्सेंटाइल से अधिक होने पर सामान्य श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत और महिला व आरक्षित श्रेणी के लिए 75 प्रतिशत और 60 पर्सेंटाइल से अधिक होने पर सामान्य श्रेणी के लिए 25 प्रतिशत और महिला व आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत स्काॅलरशिप दी जायेगी. वहीं, 50 पर्सेंटाइल से अधिक होने पर सिर्फ महिला व आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत स्कॉलरशिप दिया जायेगा. इसके साथ ही राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय के विषय या ब्रांच टाॅपर को ट्यूशन शुल्क में 50 प्रतिशत की छात्रवृत्ति दी जायेगी. इसके साथ ही मेधावी छात्रों को पढ़ाई के दौरान भी सेमेस्टर परिणाम के आधार पर ट्यूशन फीस में 100 प्रतिशत तक का स्कॉलरशिप दी जाती है. बिहार के रहने वाले विद्यार्थी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) में आवेदन के लिये स्नातक या उसके समकक्ष कोर्स में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. एससी-एसटी एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत अंक निर्धारित है. स्नातक तृतीय वर्ष या छठे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट https://addmision.dmi.ac.in पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है.

कैट, मैट, जैट व सीमैट के आधार पर मेधा सूची बनेगी

डीन एकेडमिक प्रो शंकर पूर्वे ने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा, ग्रुप डिसक्शन तथा व्यक्तिगत परीक्षण का आयोजन किया जाता है. इनमें प्राप्त अंक और कैट, मैट, जैट व सीमैट में प्राप्त पर्सेंटाइल के आधार पर नामांकन की मेधा सूची तैयार होगी. कार्यालय अवधि में विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर 9523096030 या इमेल ([email protected]) से संपर्क कर शंका का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel