Patna-Purnia Expressway: बिहार में एक नया एक्सप्रेसवे बनने वाला है. पटना से पूर्णिया तक की दूरी बहुत जल्दी और कम समय में तय की जा सकेगी. 18 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे से प्रदेशवासियों को पटना आने में आसानी तो होगी ही इसके साथ-साथ व्यापार और लोगिस्टिक के काम में में प्रदेश को बढ़ावा मिलने वाला है.
9 घंटे की दूरी महज तीन घंटे में होगी पूरी
परियोजना और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे पर कुल 160 छोटे और बड़े पुल बनेंगे. इस एक्सप्रेसवे के बनने से पटना से पूर्णिया की दूरी महज तीन घंटे में तय की जा सकेगी. इससे पहले पटना से पूर्णिया जाने में 8-9 घंटे लग जाते थे. पूर्णिया के साथ-साथ ये एक्सप्रेसवे अन्य कई जिलों को भी राजधानी से जोड़ेगा.
इन जिलों से होते हुए बनेगा एक्सप्रेस वे
पटना से पूर्णिया तक बनने वाला एक्सप्रेसवे NH-527 से इंदौर मध्य, उत्तरी चैता, रोसड़ा जहांगीरपुर, देवधा से लगमा होते हुए और गांव के पास दक्षिण, कुशेश्वर स्थान दक्षिण (दरभंगा जिला), कद्दू मर (सहरसा जिला), दक्षिण गांव रामपुर-बघवा, सोनवर्षा कचहरी एनएच-95, दक्षिण हरिपुर गांव, खजुराहो के उत्तर लगमा-भपटिया से गुजरेगी.
इसके साथ-साथ पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे दिघवारा एनएच-31 हाजीपुर-छपरा रोड से शुरू होगा. इसके बाद यह डुमरी बुजुर्ग से भरतपुर, राजा पाखर, लक्ष्मीपुर, जंदाहा के उत्तर, सारंगपुर-सरायरंजन एनएच-322 होते हुए इंदौर मध्य तक जाएगा.
इसके साथ ही रोड मैप में यह भी दिख रहा है कि यह सड़क बरहरा कोठी (पूर्णिया जिला), दमैली, कजरी काझा नदी, परोरा और उत्तरी पूर्णिया एयरपोर्ट के बीच NH-27 को पार करते हुए वन विभाग के बगल से गुलाब बाग-कसवा चार लेन से गुजरेगी.