21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संकट में IIT पटना के छात्रों का कमाल, जापान की कंपनी से मिला 59 लाख का पैकेज

दुनियाभर में कोरोना संकट के कारण नौकरियां जा रही है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की जा रही है. दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना के आईआईटी के तीन छात्रों ने इतिहास रच दिया है. तीनों छात्रों को जापान की एक मल्टीनेशनल कंपनी ने जॉब ऑफर किया है. प्रत्येक छात्र को 59 लाख रुपए सालाना पैकेज दिया गया है. बताया जाता है कि आईआईटी पटना के एमटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के स्टूडेंट्स अविनाश कुमार सिंह, निधि ठाकुर और राजीव रौशन को जापान की मल्टीनेशनल कंपनी ‘राकुतेन’ ने जॉब ऑफर किया है. यह पैकेज 2019-20 सेशन में सबसे ज्यादा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक संस्थान के ही सौरभ को ‘माइक्रोसॉफ्ट’ से 40 लाख, विश्वक हनुमंथ को ‘कोडनेशन’ से 32 लाख का जॉब ऑफर मिला है.

दुनियाभर में कोरोना संकट के कारण नौकरियां जा रही हैं. अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की जा रही है. भारत में भी कोरोना संकट का अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना में स्थित आईआईटी के छात्रों ने नया इतिहास रच दिया है. संस्थान के तीन छात्रों को जापान की एक मल्टीनेशनल कंपनी ने जॉब ऑफर किया है. बड़ी बात यह है कि प्रत्येक छात्र को 59 लाख रुपए का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है.

Also Read: UGC NET 2020: यूजीसी नेट के एप्लिकेशन में एप्लिकेशन करेक्शन विंडों की मदद से करें सुधार, जानें पूरी प्रक्रिया
माइक्रोसॉफ्ट ने भी दिया है ऑफर 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘आईआईटी पटना के एमटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के स्टूडेंट अविनाश कुमार सिंह, निधि ठाकुर और राजीव रौशन को जापान की मल्टीनेशनल कंपनी ‘राकुतेन’ ने जॉब ऑफर किया है. यह पैकेज 2019-20 सेशन में सबसे ज्यादा है. संस्थान के ही छात्र सौरभ को आईटी कंपनी ‘माइक्रोसॉफ्ट’ से 40 लाख, जबकि, विश्वक हनुमंथ को ‘कोडनेशन’ से 32 लाख का सालाना पैकेज मिला है.

ओवरऑल प्लेसमेंट 83.51 प्रतिशत 

आईआईटी पटना के मुताबिक 2020 के बीटेक छात्रों‍ का प्लेसमेंट प्रतिशत 94.35 है. बीटेक, एमटेक और एमएससी स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट का ओवरऑल प्रतिशत 83.51 रहा. दुनियाभर में कोरोना संकट के बावजूद कैंपस प्लेसमेंट के दर में भी काफी वृद्धि हुई है. जबकि, इस साल एमटेक के स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट में 30 प्रतिशत का इजाफा भी हुआ है. प्लेसमेंट सेशन सितंबर 2019 में शुरू हुआ था और जुलाई 2020 में पूरा हो गया है.

Also Read: IGNOU Re-Registration July 2020: इग्नू ने बढ़ाई रि-रेजिस्ट्रेशन की तिथि, 15 सितंबर से पहले करें अप्लाई
201 छात्रों को मिला जॉब का ऑफर 

सबसे खास बात यह है कि आईआईटी पटना 12वें साल में प्रवेश करने जा रहा है. इस साल 107 कंपनियों ने कुल 201 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया है. कोरोना संकट के बावजूद संस्थान ने कई कंपनियों को बुलाया और उन्होंने जॉब ऑफर भी किया. स्टूडेंट्स को जॉब सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग, इंजीनियरिंग के सेक्टर में ऑफर किया गया.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें