ePaper

Patna Book Fair में ओसवाल बुक्स ने बच्चों से लेकर युवाओं के लिए लांच की किताबों की सीरीज

9 Dec, 2025 5:52 pm
विज्ञापन
File Photo

File Photo

Patna Book Fair: पटना पुस्तक मेला में ओसवाल बुक्स ने सोमवार को अपनी पांच नई किताबें पाठकों को समर्पित की. इन किताबों में ग्राफिक्स और स्टोरी की सहायता से छोटे बच्चों को समाज और संस्कृति की जानकारी दी गई है.

विज्ञापन

Patna Book Fair: पटना पुस्तक मेला में ओसवाल बुक्स ने सोमवार को अपनी पांच नई किताबें पाठकों को समर्पित की. इसमें सीबीएसई एक्सीलेंस 95 प्लस और एसएससी चैप्टर वाइज इंग्लिश प्रमुख है. इसके अलावा आईसीएसई 40 कंबाइंड सेंपल पेपर्स, सीबीएसई सेंपल क्वेश्न पेपर्स और एनसीईआरटी जेईई मेंन फ्लेक्स शामिल है. 

ओसवाल बुक्स को मिला प्रोडक्ट ऑफ द ईयर का अवार्ड:  रोहित बघेल 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओसवाल बुक्स के रोहित बघेल ने बताया कि हमलोग मुख्यत: छोटे बच्चे, स्कूली बच्चे और कॉलेज-यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक किताबें लाते हैं. इस बार पटना पुस्तक मेला में हम लोग पांच नई किताबें बच्चों व विद्यार्थियों के लिए लाए हैं. हमारे पास एक साल तक के बच्चों के लिए किताबें हैं. एक साल से पांच वर्ष के बच्चों में क्रिएटिविटी बढ़ाने और उन्हें संस्कृति व समाज से जोड़ने वाली लिटिल लिजेंड्स या लिल लेजेंड्स की किताबें भी काफी पसंद की जा रही हैं. इन किताबों को उपभोक्त सर्वेक्षण के द्वारा ‘प्रोडक्ट ऑफ द ईयर’ का अवार्ड मिला है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कार्ड बोर्ड से बनी हैं किताबें

 ये किताब कार्ड बोर्ड से बनी है. ऐसे में बच्चों को इसे फाड़ना या नुकसान पहुंचाना मुश्किल होगा. इन किताबों में सुंदर ग्राफिक्स के माध्यम से भारतीय संस्कृति, परंपरा और समाज से जोड़ने वाली छोटी – छोटी प्रेरणादायी कहानियां हैं. बच्चे और उनके माता – पिता इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें क्रिएटिव एक्टिविटी भी शामिल है जिससे बच्चों की बौद्धिकता व समझ बढ़ती है. इसके अलावा स्कूली बच्चें ओलंपियाड की किताबें भी काफी पंसद कर रहे हैं. किताब लांचिंग की मौके पर धर्मेंद्र दीक्षित, निखिल कुमार, लोकेश आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: UPA सत्ता में रही तो EVM ठीक, हम आए तो हैक, BJP को संसद में मिला JDU का साथ

विज्ञापन
Prabhat Khabar

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar

Prabhat Khabar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें