20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPA सत्ता में रही तो EVM ठीक, हम आए तो हैक, BJP को संसद में मिला JDU का साथ

BJP: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने मंगलवार को कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा और विपक्ष पर चुनाव आयोग को बदनाम करने का आरोप लगाया.

BJP: संसद में चुनाव प्रणाली में सुधार को लेकर हो रही चर्चा के दौरान जेडीयू ने मोदी सरकार का समर्थन किया है. मंगलवार को लोकसभा में अपनी बात रखते हुए जेडीयू के सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब विपक्ष किसी राज्य में चुनाव जीतता है तो वहां EVM ठीक रहती है. लेकिन जैसे ही NDA चुनाव जीतता है तो EVM खराब हो जाती है. आप लोगों का दोहरा रवैया देश देख रहा है और यह अब नहीं चलने वाला है.

चुनाव आयोग के काम में दखल नहीं देती मोदी सरकार: राजीव रंजन

केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में जद(यू) के नेता राजीव रंजन सिंह ने लोकसभा में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार संवैधानिक संस्थाओं के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती और विपक्ष में बैठे लोग सरकार में रहते हुए ऐसा करते थे.
चुनाव सुधारों पर चर्चा में अधिकतर विपक्षी सदस्यों द्वारा एसआईआर पर निशाना साधे जाने का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘‘हमें इस पर यहां चर्चा करने का कोई हक नहीं है. यह मोदी सरकार का नहीं, निर्वाचन आयोग का फैसला है.’’ इस देश के नागरिकों को मताधिकार होना चाहिए और यदि आयोग लोगों की नागरिकता सत्यापित कर रहा है जो उसका दायित्व है तो कांग्रेस और विपक्षी दलों को इसमें क्या आपत्ति है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आप जीते तो ठीक हम जीते तो EVM हैक: रंजन

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जगह मतपत्रों से चुनाव कराने के विपक्षी सांसदों के तर्क पर जदयू सांसद ने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नीत संप्रग की सरकार दस साल रही और वे इसी ईवीएम प्रणाली से जीतकर आए थे. दस साल तक सरकार में रहे तो ईवीएम ठीक थी और अब लगातार प्रयास के बाद भी जनता स्वीकार नहीं कर रही तो ईवीएम गलत है. तेलंगाना, कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का चुनाव विपक्षी दल जीता तो ईवीएम सही है और जैसे ही महाराष्ट्र, हरियाणा तथा बिहार में वे चुनाव हारते हैं तो ईवीएम खराब हो जाती है. दरअसल विपक्ष बूथ कैप्चरिंग चाहता है जबकि उसे हटाना निष्पक्ष चुनाव की दिशा में उचित निर्णय था.

इसे भी पढ़ें: Inland Waterway: भागलपुर को मिली विकास की ट्रिपल सौगात: मरीन ड्राइव, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के बाद अब इनलैंड वाटर वे का तोहफा 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel