37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन दखल देहानी : पटना जिले में बेदखल पर्चाधारियों को जमीन पर मिलेगा दखल, डीएम ने दिया निर्देश

बेदखल पर्चाधरियों से संबंधित अधिकांश मामले न्यायालय में है. न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी. जहां न्यायालय में मामला नहीं है. वहां जमीन की तलाश बेदखल पर्चाधारियों को उसका हक दिलाया जायेगा.

पटना. ऑपरेशन दखल देहानी के तहत जमीन से बेदखल हुए पर्चाधारियों को जमीन पर दखल दिलाया जायेगा. पटना जिले में 430 बेदखल पर्चाधारियों को सरकार से मिली जमीन पर दखल दिलाने का काम होगा. दिसंबर तक ऐसे सारे बेदखल पर्चाधारियों को चिह्नित कर जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. इसे लेकर राजस्व व भूमि सुधार मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है.

डीएम ने अभियान चलाने का दिया निर्देश

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अपर समाहर्ता राजस्व सहित संबंधित अधिकारियों को अभियान चला कर आवंटित जमीन से बेदखल किये गये पर्चाधारियों को दखल दिलाने के लिए कहा है. डीएम के निर्देश के बाद बेदखल पर्चाधारियों की स्थिति के बारे में पता लगाया जा रहा है. जिले में पटना सिटी, बाढ़ मसौढ़ी व दानापुर अनुमंडल में बेदखल पर्चाधारी हैं. इसमें सबसे अधिक घोसवरी अंचल में 146 व बिहटा अंचल में 95 बेदखल पर्चाधारी हैं.

दिसंबर तक जमीन उपलब्ध कराने का काम

बेदखल पर्चाधारियों को दिसंबर तक उनकी जमीन पर दखल दिलाना है. इसके लिए संबंधित अंचल में विस्तृत जानकारी ली जा रही है. अपर समाहर्ता राजस्व रमण कुमार सिन्हा ने बताया कि बेदखल पर्चाधरियों से संबंधित अधिकांश मामले न्यायालय में है. न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी. जहां न्यायालय में मामला नहीं है. वहां जमीन की तलाश बेदखल पर्चाधारियों को उसका हक दिलाया जायेगा. इसके लिए संबंधित अंचल में सीओ को निर्देश दिया गया है. साथ ही संबंधित एसडीओ व डीसीएलआर को इस कार्य की माॅनिटरिंग करनी है.

430 बेदखल पर्चाधारियों को दिलाना है दखल

जिले में 430 बेदखल पर्चाधरियों को जमीन पर दखल दिलाना है. जिले में बेदखल पर्चाधारियों की संख्या 1725 थी. इसमें 1295 पर्चाधारियों को जमीन पर दखल दिला दिया गया.

Also Read: पटना के सखी वन स्टॉप सेंटर में रिक्त पदों पर होगी बहाली, निर्माण के लिए पटना सदर व बाढ़ में जमीन होगी चिह्नित

  • अंचल- बेदखल पर्चाधरियों की संख्या

  • खुसरूपुर – 43

  • बाढ़ – 51

  • बख्तियारपुर – 39

  • पंडारक – 49

  • घोसवरी – 146

  • बिहटा – 95

  • मसौढ़ी – 2

  • धनरूआ – 5

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें