16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन के खिलाफ राजद ने शुरू किया पोस्टर वार, केंद्र सरकार को घेरा

One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन के खिलाफ राजद ने पोस्टर वार शुरू किया है. पोस्टर के जरिए राजद ने केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है. पटना की सड़कों पर आरजेडी की तरफ से पोस्टर लगाए गए हैं. आइए, जानते हैं राजद ने क्या कहा है?

One Nation One Election: केंद्र सरकार की पहल ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के खिलाफ राजद ने शनिवार को पोस्टर वार शुरू किया. आरजेडी की तरफ से राजधानी पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर सवाल खड़े किए गए. साथ ही राजद ने पोस्टर के माध्यम से देश में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से कहीं ज्यादा जनहित के जरूरी मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करने की अपील भी की. बता दें, केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर मंत्रिमंडल से मंजूरी प्रदान कर दी है. अब इस बिल को लोकसभा और राज्यसभा से पास कराया जाएगा. लेकिन, अभी से ही इसको लेकर बिहार में सियासी संग्राम शुरू हो गया है. राजद ने कई मुद्दों को उठाते हुए ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की पहल पर केंद्र सरकार को घेरा है. 

राजद ने केंद्र सरकार से किए कई सवाल

राजद के द्वारा पटना की सड़कों पर लगाए गये पोस्टरों में केंद्र सरकार से कई सवाल किए गए हैं. जैसे- एक साथ शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य को लेकर सवाल किए गए हैं. राजद ने पूछा है- वन नेशन वन एजुकेशन क्यों नहीं? हमारे देश में कोई युवा बेरोजगार नहीं रहे यह नियम क्यों नहीं? वन नेशन वन इलेक्शन तो पब्लिक सुविधा एक क्यों नहीं? वन नेशन वन ट्रीटमेन्ट (स्वास्थ्य सेवा) क्यों नहीं?  

ALSO READ: Bihar Teacher News: नियुक्ति पत्र देने से पहले शिक्षा विभाग करेगा मूल प्रमाण पत्र की जांच, आदेश जारी

क्या है वन नेशन वन इलेक्शन का उद्देश्य?

बता दें, वन नेशन वन इलेक्शन का मुख्य उद्देश्य देश में सभी प्रकार के चुनावों को एक साथ एक ही बार में संपन्न कराना है. इसके लिए केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमिटी भी गठित की थी. वन नेशन वन इलेक्शन के तहत देश में लोकसभा चुनाव और सभी राज्यों के विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की योजना है. वहीं दूसरे चरण में पंचायत से निकाय और नगर निगम स्तर के सभी चुनाव होंगे.

ALSO READ: Bihar Farmers News: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! बिहार में डीएपी की टेंशन हुई दूर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel