9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दिन में करोड़ों की मीट-मछली खा गए बिहार के लोग, सावन खत्म हुआ तो बाजार में उमड़ी रिकॉर्ड भीड़..

सावन महीने की समाप्ति के साथ ही शुक्रवार को मांसाहार का सेवन करने वालों की भीड़ मीट-मछली के दुकानों पर उमड़ पड़ी. लोग भारी तादाद में बाजार पहुंचे और मीट-मछली खरीदा. वहीं डिमांड बढ़ी तो मीट-मछली के भाव भी बढ़ा दिए गए. प्रदेश में करोड़ों की बिक्री हुई.

Bihar News: सावन महीने का समापन हुआ तो लोगों की भीड़ भी मांस-मछली की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ पड़ी. इस बार मलमास की वजह से सावन दो महीने का रहा. सावन खत्म होते ही लोग शुक्रवार को मीट, मछली और चिकेन की दुकानों पर खरीदारी के लिए जमे दिखे. अहले सुबह से ही मछली मंडी सहित मुहल्ला स्तर पर खुले चिकेन और मीट की दुकानों में ग्राहकों का तांता लग गया. पूरे बिहार की बात करें तो मीट, मछली और चिकेन की करोड़ों की बिक्री हुई.

भागलपुर में नॉनवेज प्रेमियों की उमड़ी भीड़

दो माह के सावन के बाद भागलपुर के नॉनवेज प्रेमियों का इंतजार खत्म हुआ. शुक्रवार को चिकेन व मटन दुकानों पर भीड़ दिखी. खासकर भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक के समीप, मिनी मार्केट, हड़ियापट्टी समीप मछली बाजार, तिलकामांझी, कटहलबाड़ी, जीरोमाइल, इशाकचक आदि में ग्राहकों की भीड़ थी. इतना ही नहीं मुख्य मार्ग स्थित दुकानों पर भीड़ लगने के कारण सामान्य लोगों को जाम का सामना करना पड़ा, तो ग्राहकों को एक-एक घंटे तक मटन व चिकेन लेने के लिए इंतजार करना पड़ा. मटन 700 से 800 और चिकन 140 से 160 रुपये किलो बिके. थोक चिकेन कारोबारी ने बताया कि चिकेन की इतनी मांग बढ़ गयी कि स्टॉक कम पड़ने लगा. इससे 20 से 30 रुपये प्रति किलो तक कीमत चढ़ी रही. कटहलबाड़ी मुख्य मार्ग पर मछली दुकानों पर इतनी भीड़ उमड़ी कि लोगों को एक घंटे तक लाइन लगानी पड़ी.दरअसल सावन इस बार दो माह का रहा. मलमास के कारण सावन दो माह का था. सावन खत्म होते ही शहर में मटन, चिकन व मछली की मांग बढ़ गयी.

मुजफ्फरपुर में एक दिन में 10 करोड़ का मीट-मछली खा गये लोग

सावन खत्म होते ही शुक्रवार को मुजफ्फरपुर की मीट, मछली और चिकेन की दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही मछली मंडी सहित मुहल्ला स्तर पर खुले चिकेन और मीट की दुकानों में ग्राहकों का तांता लग गया. खरीदारों को अपनी बारी आने तक कम से कम आधा घंटे का इंतजार करना पड़ा. सुबह से दोपहर तक जिले में करीब 10 करोड़ से अधिक का मीट, मछली और चिकेन का कारोबार हुआ. बिक्री का अंदाजा इसी हिसाब से लगाया जा सकता है कि जिले की आबादी करीब साढ़े 60 लाख है. इसमें करीब 15 लाख परिवार हैं. इन परिवारों में नौ लाख परिवार सावन में मांसाहार का सेवन नहीं करते. यदि पांच लाख परिवारों ने ही औसतन मांसाहार भोजन के लिए 200 रुपये खर्च किया होगा, तो करीब 10 करोड़ का बाजार माना जा सकता है. हालांकि मीट, मछली दुकानदारों की मानें, तो इस बार की बिक्री ने हर साल सावन के बाद होने वाले बाजार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Also Read: पटना एम्स में मेडिकल छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में प्रेम-प्रसंग से जुड़ी बातें, जानिए पूरा मामला..
गोपालगंज में उमड़ी मांस-मछली खरीदारों की भीड़

गोपालगंज में भी चिकन-मटन और मछली खाने वालों की भीड़ उमड़ी रही. दाउदनगर के पुराना शहर गुलाम सेठ चौक पर शुक्रवार की सुबह बाइकों की लंबी कतार सड़क पर दिखी.वहीं इस चौक पर मेला सा नजारा देखने को मिला. यह चौक ताजी सब्जियां एवं मछली के लिए जाना जाता है. लेकिन सब्जियों की दुकानों पर भीड़ न होकर मछली की फूटपाथ के दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली. लोग मछली की जमकर खरीदारी करते दिखे. इसी तरह का नजारा नगर पर्षद रोड स्थित मीट मछली मार्केट में भी देखने को मिला, जहां खरीदारी के लिए लोगों की लंबी भीड़ देखने को मिली .दरअसल दो महीने का सावन था और सावन महीने में लोग मांस -मछली खाना बंद कर देते हैं. यहां तक कि अधिकांश लोग लहसुन और प्याज भी वर्जित कर देते हैं. इसके कारण मीट मछली की दुकानों के साथ-साथ होटलों में भी सन्नाटा छाया हुआ था. इस व्यवसाय से जुड़े दुकानदार मंदी का मार झेल रहे थे. लेकिन जैसे ही गुरुवार को सावन समाप्त हुआ तो शुक्रवार की सुबह से मीट -मछली की दुकानों पर खरीदने वालों की लंबी कतार देखने को मिली. मीट मछली और चिकन की दुकानों पर लोग खड़े होकर खरीदारी करते दिखे. पुराना शहर गुलाम सेठ चौक पर तो पहले सुबह से ही खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ पहुंचनी शुरू हुई .देखते-देखते सड़क पर बाइको की लंबी कतार लग गई, जिससे आवागमन भी प्रभावित हुआ मछलियों के फुटपाथ की दुकानों पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. वहीं,दूसरी ओर सब्जी की दुकानों पर कम ही भीड़ देखने को मिल रही थी.

होली की तरह दुकानों में दिखी भीड़

जिस तरह होली के मौके पर मीट और मुर्गा की दुकानों पर भीड़ होती है, वैसी ही भीड़ शुक्रवार को दिखी. दुकानदारों को भी इसका पूरा अंदाजा था और उन लोगों ने पहले से तैयारी की थी. मुर्गा दुकानदारों ने बताया कि दो महीने सावन होने के कारण ग्राहकों की भीड़ बहुत थी. मुर्गे का जितना उठाव किया था, वह दोपहर में खत्म हो गया. शाम के लिये फिर से मुर्गा मंगवाना पड़ा.

प्याज की घटी कीमत से मिली राहत

मांसाहार भोजन के शौकीन लोगों को प्याज की खरीदारी में राहत मिली. दो दिन पहले तक प्याज का खुदरा भाव 30 रुपये किलो था, जो लोगों को 24 से 26 रुपये किलो मिला. प्याज पहले बाजार समिति में 2800 रुपये क्विंटल था, जो घटकर 23 से 2400 रुपये क्विंटल हो गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel