9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. जिले में तीन दर्जन सड़कों का निर्माण और रखरखाव मार्च से पड़ सकता है ठप

सड़कों का रखरखाव हो सकता है ठप.

-300 करोड़ के एस्टिमेट को ढाई माह बाद भी नहीं मिली मंजूरी, 29 फरवरी को एजेंसियों के साथ खत्म हो रहा करार

जिले में सात सालों से चली आ रही करीब तीन दर्जन पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निर्माण और रखरखाव मार्च से ठप पड़ जायेगा. निर्माण के साथ रखरखाव कर रहीं दो एजेंसियां का करार फरवरी में खत्म हो रहा है और नये सिरे से एजेंसी बहाली अबतक शुरू नहीं हो सकी है. जबतक एस्टिमेट को हेडक्वार्टर से स्वीकृति नहीं मिल जाती है, तबतक न तो निविदा जारी हो सकती है और न ही कार्य एजेंसी बहाल हो सकती है. पथ निर्माण विभाग के भागलपुर डिवीजन ने करीब 300 करोड़ का एस्टिमेट ढाई महीने से स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा है, जो वहां फाइल धूंल फांक रही है. यह ओपीआरएमसी (लांग टर्म आउटपुट एंड परफॉर्मेंस बेस्ड रोड एसेट्स मेंटेनेंस कांट्रैक्ट) की योजना है. इस योजना से शहर और जिले के लोगों को बेहतर, सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा आगे मिलती रही, तभी मार्च के बाद आगे सात साल के लिए एजेंसी बहाल होगी. आरसीडी इस योजना से तैयार दो अलग-अलग पैकेज में काम करायेगा. प्रत्येक पैकेज की अनुमानित लागत करीब 150 करोड़ रुपये है.

साल 2014 से अबतक में तीसरी बार बहाल होगी एजेंसी

वर्ष 2014 से अब तक में यह तीसरी बार है, जो सड़कों के लिए एस्टिमेट तैयार किया गया है और एजेंसी बहाली करने जा रही है. दूसरी बार सात साल के लिए 2019 में एजेंसी बहाल की गयी थी. 29 मार्च को करार समाप्त हो रहा है. उस समय दोनों पैकेज की लागत करीब 70-70 करोड़ रुपये थी. सड़क निर्माण और मेंटेनेंस का काम प्रभावित न हो, इसलिए विभाग ने करीब ढाई माह पहले से ही नयी योजना की तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन, अबतक मुख्यालय की वजह से कार्यवाही एक कदम आगे नहीं बढ़ा है.

ओपीआरएमसी में शामिल सड़कें

अकबरनगर-शाहकुंड-अमरपुर पथ, भागलपुर-अमरपुर वाया कजरैली पथ, सुलतानगंज से तारापुर पथ, तिलकामांझी-चंपानगर पथ वाया आदमपुर, शाहकुंड से असरगंज पथ, तिलकामांझी-बरारी पथ, भागलपुर वैकल्पिक बाइपास, सन्हौला-हनवारा पथ, जगदीशपुर से सन्हौला पथ, कहलगांव बर्निंग घाट पथ, नवगछिया से महादेवपुर घाट, खरीक चोरहर पथ, कटरिया-तीनटंगा पथ व अन्य सड़क शामिल है.

कोट

ओपीआरएमसी योजना में शामिल सभी सड़कों के निर्माण व मेंटेनेंस कार्य के लिए एस्टिमेट भेजा गया है लेकिन, अबतक स्वीकृति नहीं मिली है. रिमाइंडर भेजा जायेगा. क्योंकि, टर्म 29 फरवरी को पूरा होने जा रहा है.

अरविंद कुमार गुप्ता, कार्यपालक अभियंतापथ निर्माण विभाग, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel