Railway News: दीपावली व छठ पूजा में बिहार आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों अब वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है. डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस, गरीब रथ समेत कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन गयी है. जिनके परिजन दूरदराज से आते थे, वह सहमे हैं. ऐसे में पूजा के मौके पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन का ही आसरा है. हालांकि, सरकार की ओर से कई जगहों के लिए पूजा के मौके पर बस चलाने की भी घोषणा की गयी है. जाहिर है इससे भी लोग लाभान्वित होंगे.
दिवाली वाले दिन भी नो रूम की स्थिति
दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों में दिवाली के दिन भी ”नो रूम” की स्थिति है. 60 दिन पहले की बुकिंग प्रणाली के बावजूद, कंफर्म टिकट पाना एक बड़ी चुनौती बन गया है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, सुबह 8 बजे जैसे ही आइआरसीटीसी की वेबसाइट खुलती है, दो मिनट के अंदर ही सीटें फुल हो जा रही हैं और कुछ ही मिनटों में ”नो रूम” की स्थिति बन जा रही है. इसका सीधा असर उन लाखों यात्रियों पर पड़ रहा है, जो दिवाली और छठ पूजा के लिए अपने घर लौटना चाहते हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नीतीश सरकार ने पूजा के लिए चलायी है अंतरराज्यीय बस सेवा
सूबे की सरकार ने दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पूजा में अपने घर लौटने वाले बिहार के लोगों के लिए अंतराज्यीय बस सेवा शुरू की है. दीपावली व छठ के समय ट्रेन नहीं मिलने बस भी सहारा बनेगा. दिल्ली सहित कई राज्यों के लिए यह बस सेवा शुरू की गयी. हालांकि, भागलपुर से सीधी बस सेवा की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पूर्णिया से बस चलेगी. इसका लाभ भागलपुर के लोग भी उठा पाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव से पहले बीजेपी गठबंधन में शामिल होंगे पप्पू यादव! 2015 में कोशिश हुई थी नाकाम

