25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन 2024: विपक्ष का प्रधानमंत्री चेहरा कौन होगा? नीतीश-राहुल व केजरीवाल की बैठक के बाद आया ये बयान..

मिशन 2024 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से उन्होंने मुलाकात की. जानिए आखिर विपक्ष के प्रधानमंत्री चेहरे के बारे में क्या बोले नेता..

Mission 2024: मिशन 2024 यानी आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने की कवायद शुरू हो गयी है और दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar)विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. करीब 7 महीने के बाद फिर से नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने निकले हैं. इस बार उनकी मुलाकात मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से हुई. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से भी नीतीश-तेजस्वी मिले. जानिए विपक्ष के प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर क्या बोले तमाम नेता..

कांग्रेस संग बैठक के बाद नीतीश किस रोल में अब रहेंगे..

बुधवार को नीतीश कुमार और राहुल गांधी के बीच मुलाकात हुई. साथ में कांग्रेस और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे. घंटे भर से अधिक समय की बैठक में ये तय हुआ कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करेंगे और भाजपा के खिलाफ एकसाथ आकर लड़ने के लिए मनाएंगे. विपक्षी एकता की कवायद में नीतीश कुमार केंद्रीय भूमिका में रहेंगे. वहीं जब बैठक के बाद सभी बाहर निकले तो सबसे बड़ा सवाल मीडिया ने सामने रख दिया कि विपक्ष का प्रधानमंत्री चेहरा कौन होगा.

Also Read: मिशन 2024: राहुल गांधी संग बैठक में नीतीश कुमार को सौंपा गया ये टास्क, इस महीने विपक्ष की है खास तैयारी..


राहुल-नीतीश से हुए सवाल..

बता दें कि कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ही चेहरा रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार को लेकर भी ये कयास लगाए जाते रहे हैं कि वो पीएम पद की दावेदारी में हैं. हालाकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इसका खंडन करते रहे हैं. वो विपक्ष को एकजुट करके भाजपा को हराने की बात करते रहे हैं. जब राहुल गांधी से ये पूछा गया कि पीएम कंडिडेट कौन होगा तो नीतीश कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि अभी इन सब बातों को रहने ही दीजिए.


मल्लिकार्जुन खरगे व केजरीवाल ने क्या कहा..

लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होने की तैयारी कर रहा है लेकिन इस गुट का नेतृत्व कौन करेगा. यानी विपक्ष का प्रधानमंत्री चेहरा कौन होगा इस सवाल का जवाब बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी नहीं दिया उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को एकजुट करके लड़ना है. हमें संविधान को बचाना है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. हम नीतीश कुमार के इस मुहिम में साथ हैं.


मंत्री गिरिराज सिंह का तंज

वहीं विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए मोकामा में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन में प्रधानमंत्री पद के कई दावेदार हैं. विपक्ष की एकता की मुहिम धाराशायी हो जाएगी. 2024 में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है. विपक्षी दलों में पीएम बनने की होड़ मची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें