बिहार में शिक्षक बहाली (Bihar Teacher Recruitment 2023) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार को राम लखन सिंह यादव स्मृति समारोह में शामिल हुए. वहां कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली जल्द होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में राम लखन सिंह यादव के कारण बड़ी आबादी को शिक्षा मिल रही है. उन्होंने कितने कॉलेज बनवाएं. शिक्षा के लिए लोगों को प्रेरित किया.
रामकृपाल यादव पर नीतीश कुमार ने कसा तंज
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने वहां मौजूद रामकृपाल यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि रामकृपाल यादव राजद (RJD) में थे. लेकिन बीजेपी (BJP) में चले गए. वो भूल गए जो काम हमने और राम लखन बाबू ने किया है. आज लड़का-लड़की एक बराबर हैं. बच्चियों के लिए बिहार में हमने भी काफी काम किया है. आज हम अलग हो गए तो बुराई कर रहे हैं. हमारा किया पिछला सारा काम भूल गए हैं. काम तो हमलोग कर ही रहें है. मगर राम लखन बाबू को हमेशा याद रखने की जरूरत है. याद रहना चाहिए कि उन्होंने लोगों के लिए क्या काम किया है.
बिहार में शिक्षा से प्रजनन दर में आयी कमी
नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में कहा कि बिहार में प्रजनन दर 4.3% थी और आज यह 2.9% है क्योंकि हमने बिहार में लड़कियों को शिक्षित किया. हमने मुख्यमंत्री पोशाक योजना और मुख्यमंत्री बालिका-बालक साइकिल योजना की शुरुआत की. आज हमारे प्रयासों से बिहार में लड़कियों और लड़कों के बीच समानता है. इसका असर समाज में देखने को मिल रहा है. सीएम ने घोषणा की है कि राम लखन सिंह यादव की जयंती पर स्मृति समारोह अगले साल से सरकारी तौर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा.