22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश कुमार की केंद्र सरकार से अपील, बिहार में इथेनॉल बनाने को गन्ने तरह बढ़े मक्का का कोटा

मक्का से इथेनॉल बनाने की केंद्र सरकार अनुमति दे, तो बिहार इथेनॉल उत्पादन के क्षेत्र में मिसाल पेश करेगा.

राणा गौरी शंकर, मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार को बिहार पर विशेष ध्यान देना होगा. गन्ना के साथ ही मक्का से इथेनॉल बनाने का कोटा भी केंद्र सरकार बढ़ा दे, तो बिहार इथेनॉल उत्पादन के क्षेत्र में मिसाल पेश करेगा. वह शुक्रवार को मुंगेर में गंगा नदी पर बने सड़क पुल सह एप्रोच पथ का उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और जनरल डॉ बीके सिंह समारोह को ऑनलाइन संबोधित किया. वहीं, सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी भी मौजूद थीं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों ने जब 2005 में हमलोगों को काम करने का मौका दिया, तब से हमलोग लगातार काम कर रहे हैं. बिहार में इथेनॉल उत्पादन की असीम संभावना है, क्योंकि गन्ना के साथ ही मक्का का उत्पादन बिहार में बड़े पैमाने पर होता है. इससे न सिर्फ बिहार में उद्योग-धंधों का विकास होगा, बल्कि यहां के युवाओं को रोजगार का बड़ा अवसर भी प्रदान करेगा. हम इथेनॉल से तैयार पेट्रोल को दूसरे राज्यों को भी निर्यात कर पायेंगे.

बिहार में इथेनॉल उद्योग के लिए 29 इकाइयां स्थापित करने को लेकर केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजे गये. इन इकाइयों से 187 करोड़ लीटर वार्षिक उत्पादन किया जाता, लेकिन केंद्र से बिहार में सिर्फ 17 इकायां स्थापित करने की स्वीकृति मिली, जिससे मात्र 35.28 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन हो सकेगा. हम बताना चाहते हैं कि बिहार मक्का उत्पादित करने वाला बड़ा राज्य है. यहां तीनों सीजन में मक्का का उत्पादन होता है. यहां से मक्का दूसरे राज्य जाता है.

खुशी है कि जिस पुल की कल्पना की थी, वह आज तैयार है

मुंगेर सड़क पुल के 14.5 किमी लंबे पहुंच पथ का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने मुंगेर के लोगों का आह्वान किया कि जिस प्रकार 26 दिसंबर, 2002 को इस गंगा रेल-सह-सड़क पुल की आधारशिला रखने की खुशी में यहां के लोगों ने अपने-अपने घरों में पर दीये जलाकर दीपावली मनायी थी. आज इस पुल के चालू होने पर दीपावली मनाएं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि जिस पुल बनने की कल्पना मैंने की थी, आज वह बनकर तैयार है और इसका उद्घाटन किया गया. उन्होंने इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया.

गडकरी को धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने बिहार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार बिहार के विकास के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. साथ ही बिहार सरकार ने भी राज्य में सड़कों के निर्माण में 54 हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं. केंद्र सरकार को भी बिहार पर विशेष ध्यान देना होगा. समारोह को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी व मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी संबोधित किया.

घोरघट पुल का भी सीएम ने किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को भागलपुर व मुंगेर की सड़क सीमा पर स्थित नवनिर्मित घोरघट पुल का लोकार्पण किया. यह पुल लगभग 14 करोड़ से अधिक की राशि में तैयार हुआ है. सीएम का हेलीकॉप्टर घोरघट पुल के पास बने हेलीपैड पर उतरा. करीब 500 मीटर तक सफर कर सीएम के वाहनों का काफिला घोरघट पुल पर पहुंचा. सीएम ने शिलापट्ट का अनावरण किया घोरघट पुल को आम जनता की आवाजाही के लिए खोला. उन्होंने कहा कि घोरघट पुल चालू होने से पटना से भागलपुर की कनेक्टिविटी सुदृढ़ हुई है. मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच फोरलेन सड़क भी बनना शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel