18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nitish Cabinet Meeting: पटना से दूर वाल्मीकिनगर में होगी साल की आखिरी बैठक, जानिए क्यों है खास

Nitish Cabinet Meeting 2021: नीतीश कुमार की साल 2021 में कैबिनेट की अन्तिम बैठक आज वाल्मीकिनगर में हो रही है. इस बैठक के बाद सीएम वाल्मीकिनगर से एयरपोर्ट सेवा की शुरूआत की सीएम घोषणा कर सकते हैं.

पटना. नीतीश कैबिनेट की वर्ष 2021 की अंतिम बैठक (Nitish Cabinet Meeting) मंगलवार को पटना से दूर वाल्मीकिनगर में हो रही है. वन विभाग के सभागार को ऑडिटोरियम का भव्य रूप दिया गया है. इसकी प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बैठक के दौरान सचिव स्तर के सभी पदाधिकारी यहां रहेंगे. सूत्रों का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार आज वाल्मीकिनगर से एयरपोर्ट सेवा शुरूआत करने की भी घोषणा कर सकते हैं.

त्रिवेणी केनाल पर शुरु होगा बोटिंग प्वाइंट

कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार त्रिवेणी केनाल (Triveni Canal) में पर्यटकों के लिए विकसित बोटिंग प्वाइंट का उद्घाटन करेंगे. ऐसी चर्चा है कि सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ (Bihar Ministers Meeting) बोटिंग का भी लुफ्त उठाएंगे. बोटिंग प्वाइंट (Boating point) पर छह बोट के साथ लाइफ जैकेट और जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर के लिए चिन्हित भूमि का जायजा लेंगे इसके बाद वे सीधे गेस्ट हाउस जाएंगे. रात्रि विश्राम के बाद बुधवार 22 दिसंबर की सुबह 10 बजे सीएम समाज सुधार यात्रा रैली में शामिल होने के लिए मोतिहारी के लिए रवाना हो जाएंगे.

यहां हुई है कैबिनेट की बैठक

नीतीश कुमार अपने 16 सालों के कार्यकाल के दौरान कई बार पटना से बाहर कैबिनेट की बैठक की है. साल 2009 में विकास यात्रा के दौरान बेगूसराय के बरबीघा गांव में उन्होंने कैबिनेट की बैठक की थी. 29 दिसंबर, 2009 को राजगीर के रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप के सभागृह में कैबिनेट की बैठक की गई थी.

14 जनवरी, 2010 को फ्लोटिंग रेस्तरां में कैबिनेट की बैठक की थी, वहीं 2017 में राजगीर में फिर से कैबिनेट की बैठक की थी. कोरोना के बाद एक बार फिर से पटना के बाहर होने वाली बैठक को लेकर सबकी निगाहें टिकी है कि आखिरकार कैबिनेट ली बैठक में आज कौन सा बड़ा फैसला होता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel