अंधविश्वास की भेंट चढ़ी ममता, रजौली थाना क्षेत्र के सती स्थान मुहल्ले की घटना
प्रतिनिधि, रजौलीरजौली थाना क्षेत्र के सती स्थान मुहल्ले में अंधविश्वास के चलते उपजे विवाद ने एक हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया. जानकारी के अनुसार जादू-टोने के आरोप को लेकर दो गोतिया परिवारों के बीच हुए हिंसक झड़प में एक 35 वर्षीय महिला की जान चली गयी, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि इलाके में पिछले तीन-चार दिनों से तनाव था. स्थानीय लोग और परिजनों के अनुसार, सती स्थान निवासी स्व. तुलसी चौधरी के पुत्र नरेश चौधरी और महेंद्र चौधरी का परिवार मृतका किरण देवी और उनकी भाभी ललिता देवी पर जादू-टोना करने का आरोप लगा रहा था. गुरुवार सुबह करीब 11 बजे यह मौखिक विवाद अचानक हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. आरोपित पक्ष के मुकेश कुमार, नटरु चौधरी, शोभा कुमारी, किरण देवी और बबीता देवी ने एकत्र होकर कर ईंट-पत्थर और लोहे के रॉड से पीड़ित परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया. घर में मौजूद महिलाओं को बेरहमी से पीटा और जब उन्हें बचाने के लिए सुधीर चौधरी आये,तो हमलावरों ने उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया.अस्पताल में मची चीख-पुकार, अनाथ हुए चार मासूम
झड़प के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में रजौली अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ इलिका भारती ने बताया कि किरण देवी की स्थिति अत्यंत नाजुक थी और प्राथमिक उपचार के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया. अन्य घायल ललिता देवी और सुधीर चौधरी का उपचार जारी है. इस घटना के बाद मृतक महिला के घर में कोहराम मचा है. मृतका अपने पीछे चार मासूम बच्चों में दो बेटियां और दो बेटे को छोड़ गयी हैं.
पुलिसिया कार्रवाई और फॉरेंसिक जांच
घटना की सूचना मिलते ही रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार दलबल के साथ अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से चलंत फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को बुलाया गया. निदेशक रंजीत कुमार के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किये हैं, ताकि दोषियों के खिलाफ वैज्ञानिक प्रमाण जुटाया जा सकें. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे आवश्यक पूछताछ की जा रही है.
प्रशासनिक रुख और आगे की प्रक्रिया
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि यह मामला दो गोतिया परिवारों के बीच का है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक घटना को लेकर किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

