दो से 31 अगस्त तक जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन प्रश्न पूछे गये थे
प्रतिनिधि,नवादा कार्यालय
नवादा ज्ञान प्रतियोगिता के तीन लकी विजेताओं को सम्मानित करने को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर दो से 31 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन प्रश्न पूछे गये थे. इसकी सही जानकारी देने वाले विजेताओं को पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में नवादा जिले के इतिहास, भूगोल, संस्कृति एवं प्रशासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर यह प्रतियोगिता करायी गयी थी. इस प्रतियोगिता में प्रथम रौशन कुमार सोनू, द्वितीय पुरस्कार रघु व तीसरा पुरस्कार आदिल जमाल ने जीता. समारोह में सीनियर डिप्टी कलेक्टर-सह-प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, विभागीय डायरी व कैलेंडर भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं में स्थानीय इतिहास, भूगोल और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के प्रति ज्ञानवर्धन एवं जागरूकता बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम बनेगा. भविष्य में भी इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन नियमित रूप से किया जायेगा, जिसमें कुल 10 लकी विजेताओं को सम्मानित करने की योजना है.कार्यक्रम में जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारी-कर्मी, प्रतिभागी एवं आमजन उपस्थित रहे और पूरे आयोजन को उत्साहपूर्वक सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

