अकबरपुर.
प्रखंड के इंटर विद्यालय हुडराई रुनीपुर के वरीय शिक्षक संजय कुमार और पूनम कुमारी को राजगीर के कन्वेंशन हॉल में आयोजित उत्कृष्ट सेवा सम्मान में पुरस्कृत किया गया. विधानपरिषद डॉ नवल किशोर प्रसाद ने शिक्षक को सफल मंच संचालन, कुशल प्रवक्ता, शिक्षा का अलख जगाने, आपदा प्रबंधन में बेहतरीन कार्य के लिए शॉल, प्रशस्तिपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. वरीय शिक्षक ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान मिलने से किसी भी क्षेत्र में कार्य करने का मनोबल बढ़ाता है और वह और दुगुनी गति से कार्य करता है. सम्मान पाने पर बीइओ विद्यानंद प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार, प्रधानाध्यापक कामदेव कुमार, शिक्षक सूरज प्रसाद, पूर्व मुखिया कारु माली आदि लोगों ने बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

