27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nawada News :रहस्यमयी ढंग से गायब दो बहनों का आठ दिन बाद भी सुराग नहीं

Nawada News : पकरीबरावां थाना क्षेत्र स्थित हनुमाननगर मुहल्ले से बाजार गयी दो बहनें रहस्यमयी ढंग से लापता हो गयी हैं. दोनों आपस में ममेरी-फुफेरी बहन हैं.

Nawada News : नवादा कार्यालय. पकरीबरावां थाना क्षेत्र स्थित हनुमाननगर मुहल्ले से बाजार गयी दो बहनें रहस्यमयी ढंग से लापता हो गयी हैं. दोनों आपस में ममेरी-फुफेरी बहन हैं. विगत 30 जुलाई से गायब हैं, जिसको लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इस घटना को लेकर परिजन एसपी के जनता दरबार में भी दोनों बहनों की सकुशल बरामदगी को लेकर आवेदन दे चुके हैं. स्थानीय निवासी शिक्षक स्व रामेश्वर प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार व उनकी पत्नी गणिता देवी ने बताया कि मेरे साला नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के पेशोर गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में वह पटना में रह रहे हैं. उनकी पुत्री पिछले तीन माह से पकरीबरावां में मेरे साथ रह रही थी. उन्होंने बताया कि नाबालिग मेरी पुत्री इंटर की छात्रा है, दोनों बहनें किसी काम से पकरीबरावां बाजार निकली थी. इसके बाद से दोनों का कहीं कोई अता-पता नहीं चल रहा है.

Nawada News : ऐस पी ने दिया बहनों के सकुशल मिलने का आश्वासन

इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. पिछले आठ दिनों से लापता दोनों बहनों को लेकर परिवार में दहशत बनी है कि कहीं किसी अनहोनी का शिकार न हो जाये. हालांकि, पीड़ित परिजनों ने बताया कि एसपी से मिलने के बाद सकुशल बरामदगी का आश्वासन मिला है. वहीं थाने ने मीडिया को बताया कि पुलिस दोनों बहनों की सकुशल बरामदगी को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है, जल्द ही दोनों बहनों को पुलिस सुरक्षित बरामद करने में सफल होगी. गौरतलब है कि गायब दोनों बहनों की तलाश में परिजन भी अपनी तरफ से एड़ी-चोटी एक करने में जुटे हैं. इधर, परिजनों में भय बना है कि कहीं किसी रैकेट के चंगुल में दोनों बहनें तो नहीं फंस गयी हैं. फिलवक्त, परिजनों की उम्मीदें पुलिस पर टिकी है और दोनों बेटियों की सकुशल बरामदगी के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.

Also Read : Nawada News : जैविक खेती के लिए ऑस्ट्रेलिया के संस्थान की मदद के लिए मांगा गया प्रस्ताव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें