24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nawada News : जैविक खेती के लिए ऑस्ट्रेलिया के संस्थान की मदद के लिए मांगा गया प्रस्ताव

Nawada News : जैविक खेती को बढ़ावा देने और इसमें प्रशिक्षण के लिए सपोर्ट करने को लेकर ऑस्ट्रेलिया की संस्था डीके ऑस्ट्रेलिया से फील्ड में मदद मांगी गयी है.

Nawada News : नवादा कार्यालय. जैविक खेती को बढ़ावा देने और इसमें प्रशिक्षण के लिए सपोर्ट करने को लेकर ऑस्ट्रेलिया की संस्था डीके ऑस्ट्रेलिया से फील्ड में मदद मांगी गयी है. कौआकोल क्षेत्र के 400 से अधिक किसानों को जैविक खेती के लिए तैयार करने को लेकर प्रशिक्षण सपोर्ट के वास्ते ऑस्ट्रेलिया की संस्था से मदद मांगी गयी है. इसके बाद डीके ऑस्ट्रेलिया संस्थान के प्रतिनिधि मिस कात्या ने कौआकोल पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान प्रशिक्षण और अन्य सपोर्ट के लिए अपनी रिपोर्ट संस्थान को देने की बात कही.

Nawada News : जैविक खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिलाने की होगी व्यवस्था

खेतों में रासायनिक खाद और अन्य कीटनाशकों के बढ़ते प्रयोग से लगातार लोगों में कई प्रकार की बीमारियां बढ़ रही है. इन बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि फिर से जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए. ऑस्ट्रेलिया जैविक खेती और शुद्ध तरीके से दूध उत्पादन के मामले में दुनिया में अव्वल स्थान रखता है. खादी ग्रामोद्योग सेखोदेवरा आश्रम के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार के प्रयास से ऑस्ट्रेलिया की टीम को कौआकोल बुलाकर ग्रामीणों से मिलवाया गया. ग्रामीणों के बीच प्रशिक्षण और जैविक खाद कीटनाशक आदि बनाने की संबंधित जानकारी देने को लेकर संस्थान की ओर से मदद का आश्वासन दिया गया है.

गांव की परिस्थितियों को जाना ऑस्ट्रेलिया की मिस कात्या ने

सेखोदेवरा आश्रम के अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मिस कात्या डीके ऑस्ट्रेलिया संस्थान से जुड़ी है, जो किसानों के बीच जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करती है. उन्होंने गांव के लोगों से सीधा संवाद करके जैविक खेती के महत्व को बताया तथा लोगों से जैविक खेती करने के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा की भाषा की बड़ा होने के बावजूद वह गांव की महिलाओं के साथ काफी हिल-मिल कर जैविक खेती से होने वाले लाभ को बताने का प्रयास किया. संस्थान के अरविंद कुमार ने आशा जताई कि जो प्रस्ताव संस्थान की ओर से भेजा गया है उम्मीद है कि ट्रेनिंग संबंधित इनपुट और अन्य सपोर्ट प्राप्त हो पायेगा. उन्होंने कहा कि मिस कात्या ने प्रॉमिस किया है कि वह यहां की प्रस्तुति के बारे में अपने विभाग और संस्थान को अवगत कराकर जल्द ही लाभ उपलब्ध करायेगी. ग्रामीण अपने बीच ऑस्ट्रेलिया की महिला को पाकर काफी खुश दिखी.

Also Read : Nawada News :सात अंतरजिला साइबर अपराधी गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें