नवादा न्यूज : हिसुआ-राजगीर एनएस-82 पर भेलवा गांव के सामने बाइक में मारी टक्कर
हिसुआ.
सोमवार की देर रात हिसुआ-राजगीर एनएस-82 पर भेलवा गांव के सामने सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर बाजार से घर वापस लौट रहे थे. भेलवा के समीप सड़क पार करने के दरम्यान घटना हुई. विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों की पहचान छोटेलाल राजवंशी के बेटे सूरज कुमार उम्र 21 साल और अशोक चौधरी के बेटे पप्पू कुमार 19 साल के रूप में हुई है. दोनों युवक नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोशला फतेहपुर गांव के निवासी हैं. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष रूपा कुमारी ने बताया कि अज्ञात वाहन ने दोनों युवक को रौंद दिया. सूचना के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष, एसआइ अशोक कुमार, विनोद कुमार समेत पुलिस बल स्थल पर पहुंचे और शवों को उठाने की प्रक्रिया शुरू हुई़ इसी दौरान परिजन और आसपास के गांवों के ग्रामीण जमा हो गये. लोगों ने प्रशासन को कोसा और शवों को उठने नहीं दिया. काफी समझाने-बुझाने के बाद शवों को उठाया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष रूपा कुमारी ने बताया कि बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बाइक सवारों को रौंदने वाले वाहन की खोजबीन की जा रही है.दोनों दोस्त इकलौते पुत्रइस घटना के बाद दोनों दोस्त के परिवार में कोहराम मच गया है. दोनों जिगरी दोस्त थे. पप्पू कुमार की शादी की बात चल रही थी. रविवार को उसे देखने लड़की वाले आये थे. वहीं, सूरज की शादी एक साल पहले हुई थी. बताया गया कि उसकी पत्नी तीन माह की गर्भवती है. पति की मौत की खबर के बाद उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी है. इस घटना से दोनों परिवारों समेत गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है