हरदिया मोड़ के पास हुई घटना, एक की हालत गंभीर प्रतिनिधि, रजौली. थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के आसपास गुरुवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी. सूचना पाकर महज कुछ मिनटों में घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ इलिका भारती ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल होकर इलाज के लिए अस्पताल आये थे. घायलों में पहले युवक की पहचान पुरानी हरदिया निवासी सुधो राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं एवं एक पैर भी टूट गया है, जिसका प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया है. वहीं, दूसरे घायल हरदिया सेक्टर-डी निवासी मिथिलेश राजवंशी के पुत्र करण कुमार भी चोटिल है, जिसका प्राथमिक इलाज कर जरूरी सुई-दवाई दी गयी है. अस्पताल में मौजूद परिजन रितेश कुमार ने बताया कि बाइक पर सवार दोनों लोग सोहन साव के सीमेंट ईंट उद्योग में काम करते हैं. प्रत्येक दिन की भांति गुरुवार की देर शाम काम से वापस घर आ रहे थे. इसी बीच हरदिया सेक्टर-बी स्थित राजो होटल के पास अज्ञात स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. घायलों में एक युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने कहा कि पीड़ित पक्ष के लिखित आवेदन पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

