कैप्शन- गांव में परिजनों से मिलते मंत्री प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय बिहार सरकार के लोकप्रिय ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्रवण कुमार, शहीद मनीष कुमार चंद्रवंशी के गांव पांडेगंगोट में परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की. वहीं, शहीद मनीष के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ में जनता दल यूनाइटेड नवादा जिलाध्यक्ष सह जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, जिला उपाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता जयशंकर चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष सह जिला 20 सूत्री सदस्य शशि कुमार शेष, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सह जिला 20 सूत्री सदस्य शोभा देवी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोनू राज कुशवाहा, नवादा प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नवल प्रसाद चौहान, वारसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष अजय कुमार राय, कौआकोल प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार कुशवाहा ने शहीद मनीष कुमार चंद्रवंशी के तैल चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. मंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों से कहा कि परिवार के लिए बहुत ही कष्टदायक घड़ी है, परंतु मातृभूमि की रक्षा करने वाले शहीद मनीष कुमार अमर हैं. युगों युगों तक याद किये जायेंगे. ग्रामीणों से बातचीत के क्रम में शहीद मनीष के परिवार जनों ने मंत्री श्रवण कुमार को मांग पत्र देते हुए कहा कि हमारे गांव से कौआकोल व रोह के बीच मेरा गांव है. कौआकोल व रोह की दूरी 15 किलोमीटर के आसपास है. शहीद मनीष के नाम पर अस्पताल का निर्माण करा दिया जाए, तो राज्य सरकार की असीम कृपा होती. वहीं, श्मसान घाट तक जाने के लिए रोड निर्माण कराने की भी मांग की. मंत्री ने रोड निर्माण के लिए तत्काल उप विकास आयुक्त नवादा को कहा कि 2 दिन के अंदर रोड का डीपीआर तैयार करवा कर काम लगा दिया जाए. अस्पताल के बारे में मंत्री ने सरकार के संज्ञान में लाकर विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया. शहीद मनीष के नाम पर तोरण द्वार व स्मारक स्थल बनाकर प्रतिमा लगाने की मांग रखी गयी. जिसे मंत्री जी ने राज्य सरकार से विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष वारिसलीगंज रणविजय, डॉ नवल चंद्रवंशी, अनिल यादव, विकास कुमार, सुरेश चौधरी, अनिल कुमार मंडल, सत्यानंद पटेल, शिवाला कुशवाहा आदि ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है