कटघरा गांव में जागरूकता अभियान
प्रतिनिधि,
मेसकौर.
प्रखंड के कटघरा गांव में गुरुवार को अग्निशमन विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. बतादें कि गांवों में अग्निशमन कर्मी संतोष कुमार व दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम के सदस्य अगलगी की घटनाओं के कारण की जानकारी देने के साथ-साथ बचाव के तरीके बता रहे हैं. इसके अलावा गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक के जरिये मॉकड्रिल कर बचाव के तरीकों समझाया जा रहा है. दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों और विभिन्न स्कूलों में शिक्षक व बच्चों को अचानक आग लगने, घर के गैस सिलिंडर में लगी आग को बुझाने, खुद को और दूसरों को नुकसान होने से बचाने की जानकारी दी. अग्निशमन विभाग के याग्निक संतोष कुमार व दीपक कुमार ने बताया कि जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि आपातकालीन स्थिति में आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है और लोग अपने घरों में कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. साथ ही लोगों से सिगरेट, बीड़ी आदि पीने के बाद सार्वजनिक स्थानों पर नहीं फेंकने की अपील की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है