नवादा कार्यालय. जिले के पकरीबरावां के खपुरा गांव से एक साइबर फ्रॉड पकड़ा गया. इसके पास से तीन मोबाइल, एक सिम कार्ड व तीन पेज मोबाइल डाटा शीट जब्त की गयी है. साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि इन दिनों साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर जिले के विभिन्न क्षेत्र से साइबर ठग को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी पोर्टल पर मोबाइल नंबर के आधार पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र के खपुरा गांव से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. इसकी पहचान खपुरा गांव निवासी अजय कुमार के बेटे सत्यम राज के रूप में हुई हैं. जो घनी व बजाज फाइनेंस कंपनियों से सस्ती दर पर लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग को बीएनएस के विभिन्न धाराओं व आइटी एक्ट के तहत साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं. गौरतलब हैं कि एसपी अभिनव धीमान की निर्देश पर ऑपरेशन फायरवॉल के तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कर्रवाई की जा रही है. नेशनल साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर देख रहे नंबरों पर लगातार नजर रखी जा रही है. उसी के तहत वारिसलीगंज, पकरीबरावां व कादिरगंज इलाके से कई साइबर अपराधियों पकड़े गये हैं. साइबर अपराध से जुड़े करीब एक हजार मोबाइल को ब्लॉक किया गया. अभी जिले में करीब 700 मोबाइल सक्रिय है. पुलिस इसे 100 तक लाने की लक्ष्य लेकर चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

