10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा में डीजे पर रहेगी रोक, पूजास्थलों की साफ-सफाई पर जोर

NAWADA NEWS.सिरदला थाना परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सिरदला बीडीओ दीपेश कुमार ने की.

सिरदला थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक प्रतिनिधि, सिरदला सिरदला थाना परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सिरदला बीडीओ दीपेश कुमार ने की. इस अवसर पर रजौली सर्किल इंस्पेक्टर अब्दुल गफ्फार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सीओ भोला, बिजली विभाग के कनीय अभियंता नसरुद्दीन अंसारी, प्रियेश कुमार विद्यार्थी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पूजा पंडालों में शांति और सौहार्द बनाये रखने, बिजली कनेक्शन की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन पर विशेष चर्चा की गयी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस बार पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पूजा समितियों से कहा गया कि वे ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए साउंड सिस्टम का सीमित और तय समय पर ही उपयोग करें. बीडीओ ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि पंडालों में बिजली कनेक्शन सुरक्षित रूप से उपलब्ध कराया जाए.वहीं थानाध्यक्ष ने असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की बात कही. मौके पर धीरौंद पंचायत के मुखिया लखी नारायण गुप्ता, सिरदला पंचायत के मुखिया पति कैलाश स्वर्णकार, मुखिया पति अजय राजवंशी, राजद जिला सचिव राजेश कुमार यादव सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों के सचिव, अध्यक्ष व दर्जनों जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel