रजौली में मुहर्रम से पूर्व शांति समिति की बैठक में सद्भाव व सुरक्षा पर रहा जोर
प्रतिनिधि, रजौली.
मुहर्रम पर्व को लेकर रजौली अनुमंडल सभागार में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें एसडीपीओ गुलशन कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य मुहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था का सुदृढ़ संधारण सुनिश्चित करना और क्षेत्र में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखना था.शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील
बैठक के दौरान एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन ने सभी शांति समिति सदस्यों और मुहर्रम आयोजकों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय एवं तयशुदा रूट पर ही ताजिया जुलूस को निकलेंगे. कहा कि मुहर्रम त्याग, बलिदान और भाईचारे का पर्व है और इसे उसी भावना के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने सभी से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी से बचने का आग्रह किया. एसडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन पर्व के दौरान किसी भी तरह की अराजकता या अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं करेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. मोहर्रम जुलूस के दौरान सिर्फ लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति रहेगी.
एसडीपीओ ने प्रतिबंधित हथियारों पर चेताया
एसडीपीओ ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने विशेष रूप से पारंपरिक लाठी-डंडे के खेल को करने की अनुमति दी, जो मुहर्रम के जुलूसों का एक अभिन्न अंग है. हालांकि, उन्होंने प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की कड़ी चेतावनी दी. एसडीपीओ ने कहा कि तलवार, भाला या किसी भी अन्य धारदार हथियार का सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया कि वे संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात करेंगे और जुलूस के मार्गों पर कड़ी निगरानी रखेंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व से चिह्नित उपद्रवियों के ऊपर बीएनएस 126 के तहत कार्रवाई की जायेगी.लोगों ने दिया सहयोग का आश्वासन
बैठक में लोगों ने प्रशासन को पर्व के दौरान पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाये रखने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करेंगे. शांति समिति के सदस्यों ने विभिन्न सुझाव भी दिये, जिन पर प्रशासन ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. बैठक का सफल आयोजन यह दर्शाता है कि रजौली प्रशासन मुहर्रम के दौरान शांति और सुरक्षा बनाये रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बैठक में रजौली अनुमंडल क्षेत्र के गोविंदपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख चंद्रिका प्रसाद, पूर्व जिला परिषद नवादा के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अवधेश कुमार यादव, रजौली पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, खनवां गांव निवासी संजय कुमार पप्पू, अकबरपुर प्रखंड की बलिया बुजुर्ग पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य पंकज पांडे, गौरव कुमार, अमित कुमार, अकबरपुर शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष कौशल पांडे, गंगटा गांव निवासी चुनचुन कुमार, कन्हैया कुमार एवं कुंदन कुमार, सतीश कुमार वर्मा, पवन सिंह, महेश कुमार आदि रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है