प्रतिनिधि, अकबरपुर
प्रखंड और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को यंत्र अधिष्ठाता व निर्माण प्रदाता भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर विभिन्न प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजा-अर्चना की गयी. विद्युत उपकेंद्र फतेहपुर और बरेब में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी. फतेहपुर बाजार मे वेल्डिंग दुकान, आरा मशीनों, लोहा व लकड़ी विक्रेताओं और ऑटो पार्ट्स की दुकानों पर भी जयंती मनायी गयी. प्रखंड के अकबरपुर, नेमदारगंज, फतेहपुर, बरेब माखर जैसे बाजारों में भी मशीनों, औजारों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की पूजा की गयी. फतेहपुर में चालक संघ के तत्वावधान में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी. इस अवसर पर देर रात तक पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा. कई स्थानों पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. पूजा संपन्न होने के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

