समर कैंप में वर्ग पांच व छह के कमजोर बच्चे को गणित विषय में शिक्षा प्रदान करना है
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
ग्रीष्मावकाश के दिनों में सभी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन होना है. लेकिन, अकबरपुर प्रखंड में यह धरातल पर कहीं नहीं संचालित हो रहा है. केवल कागजों में ही यह सिमटकर रह गया है. समर कैंप में वर्ग पांच व छह के कमजोर बच्चे को गणित विषय में शिक्षा प्रदान करना है. बिहार सरकार के अपर सचिव एस सिद्धार्थ के आदेश पर यह कार्य प्रथम एनजीओ शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, बिहार विकास कौशल से जुड़े युवा साथी को पढ़ाना है. लेकिन, अभी तक इसका चयन नहीं हो पाया है. यहां तक कि कमजोर बच्चों का भी चयन नहीं हो पाया है. जबकि प्रत्येक केंद्र पर दस से पंद्रह बच्चों को पढ़ाना है. गर्मी की छुट्टी में प्रारंभिक स्कूल के बच्चों के लिए जून तक स्कूलों में समर कैंप का आयोजन करना है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 5 व 6 में अध्ययनरत वैसे छात्र-छात्राएं, जिनकी कोरोना काल में पढ़ाई प्रभावित हुयी थी, उसे सरल गणित करने की दक्षता में अपेक्षाकृत रूप से कमजोर हैं, उनके लिए प्रथम संस्था के सहयोग से गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जाना था.क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
प्राथमिक विधालय दरियापुर पंतागी के प्रधानाध्यापक महेन्द्र चौधरी ने बताया कि हमारे स्कूल से एनजीओ ने बच्चों का लिस्ट भी नहीं मागा है.उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुश कुमार ने बताया कि गर्मी छुट्टी के बाद समर कैंप के लिए प्रथम संस्था के लोग नहीं आये हैं, जबकि कमजोर बच्चों का लिस्ट बना कर रखा रह गया. मध्य विधालय अकबरपुर के प्रधानाध्यापक रेयाज उद्दीन ने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार सभी बच्चो को चिह्नित कर दिया गया था कि प्रथम एनजीओ के द्वारा सुबह सात बजे से नौ बजे तक पढ़ाई करना है, लेकिन आज तक सस्था वाले नहीं आये.
क्या कहते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
प्रभारी बीइओ विद्यानंद कुमार ने जायजा लेकर बताया कि अकबरपुर में प्रथम संस्था एनजीओ कहीं भी गणित का समर कैंप नहीं चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

