12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nawada News : 28 राज्यों के खिलाड़ियों के आगमन से गुलजार होगी नवादा की धरती

18 जून से 22 जून तक ऐतिहासिक होगी 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता

नवादा कार्यालय. शहर के कुंती नगर स्थित माॅडर्न इंग्लिश स्कूल में 18 जून से 22 जून तक 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस ऐतिहासिक क्षण का नवादा जिला गवाह बनेगा. गौरतलब है कि नवादा जिले के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है. इस आयोजन को लेकर सभी खेलप्रेमियों व प्रबुद्धजनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. देश के 28 राज्यों की टीमें इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी. इसके सैकड़ों खिलाड़ी खिताब के लिए अपना दम खम दिखायेंगे. नवादा की धरती पर पहली बार इतनी बड़ी संख्यां में राष्ट्र स्तरीय खिलाड़ियों का जुटान होगा. इन खिलाड़ियों के रहने, खाने पीने आदि का इंतजाम माॅडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर के विशाल परिसर में किया जा रहा है. इस आयोजन के संदर्भ में आज तीन दिवसीय रेफरी क्लिनिक व परीक्षा का आयोजन बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में नवादा के कुंती नगर स्थित माॅडर्न इंग्लिश स्कूल में किया गया. यह आयोजन 14 से 16 जून तक चलेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन माॅडर्न शैक्षणिक समूह के चेयरमैन एवं शिक्षाविद डाॅ अनुज कुमार, बिहार हैंडबॉल संघ के सचिव बीके शर्मा व नवादा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डॉ आरपी साहू ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त खेल प्रशिक्षक अलखदेव यादव, नवादा जिला हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष श्रवण बरनवाल, कोषाध्यक्ष शिव कुमार, माॅडर्न इंग्लिश स्कूल के उप प्राचार्य एमके विजय व खेल प्रशिक्षक राकेश रंजन की भी गरिमामयी उपस्थिति रही. चैंपियनशिप के सुचारू रुप से आयोजन के लिए इस रेफरी क्लिनिक व परीक्षा आयोजित की जा रही है. शनिवार से आयोजित हो रही तीन दिवसीय रेफरी क्लिनिक में हरियाणा के एनआइएस कोच महेश हुड्डा के निर्देशन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा. सहायक कोच की भूमिका में नीतीश कुमार होंगे. देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुए कुल 19 महिला व पुरुष रेफरी क्लिनिक सह परीक्षा शिविर में भाग ले रहे हैं.

डाॅ. आरपी साहू ने सभी रेफरी को ईमानदारी पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. शिक्षाविद् एवं मुख्य आयोजक डॉ अनुज सिंह ने कहा कि किसी भी खेल के सफल एवं निष्पक्ष आयोजन में रेफरी की भूमिका बहुत अहम होती है. अतः सभी रेफरी सही तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें. उन्होंने बिहार के प्रतिभागी रेफरियों को भी ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने को प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel