नवादा कार्यालय. एक जुलाई 2025 को अर्हता तिथि मानकर वोटर लिस्ट में संशोधन करने का अभियान शुरू किया जायेगा. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि प्रकाश की निगरानी में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में मतदान केंद्रों पर पुनरीक्षण के लिए बीएलओ को मदद के लिए विभिन्न पार्टियों के द्वारा बनाये गये बीएलए की मदद मिलेगी. भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार राज्य में विशेष संवीक्षण अभियान शुरू किया गया है. सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, कोई अयोग्य व्यक्ति सूची में दर्ज नहीं रहे व नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी करने को कहा गया है. बूथ स्तर के अधिकारी बीएलओ प्रत्येक घर जाकर मतदाता सूची में दर्ज नामों का भौतिक सत्यापन करेंगे, ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके. वोटर लिस्ट को करें दुरुस्त डीएम ने निर्देश दिया कि वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, गरीब व अन्य वंचित एवं संवेदनशील वर्ग के मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. उन्हें आवश्यकतानुसार स्वयंसेवकों के माध्यम से सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. सही तरीके से वोटर लिस्ट संशोधन का काम किया जाये, ताकि दावा, आपत्तियों की संख्या में कमी आयेगी. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की उपस्थिति रही. युवा मतदाताओं के अधिक फार्म लेने हैं युवा मतदाताओं के अधिक फार्म लेने हैं. बीएलओ को विशेष रूप से युवा वर्ग (18-19 आयु समूह) को जोड़ने के लिए अधिक सक्रिय रहने को कहा गया. वहीं, लिंग अनुपात 939 प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारण किया गया है. प्रत्येक बीएलओ को यह निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र में महिला पुरुष वोटरों के लिंगानुपात सुधारने के लिए सही तरीके से कार्य करें. मृतकों की सूची का सत्यापन और विलोपन: सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा प्राप्त मृत व्यक्तियों की सूची का सत्यापन करते हुए सभी मामलों में नाम हटाने की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की जानकारी को अद्यतन करने के लिए बीएलओ को व्यक्तिगत सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. प्रारूपों का समुचित दस्तावेजीकरण एवं रिकॉर्ड संधारण किसी भी विलोपन की स्थिति में उचित दस्तावेज, सुनवाई व रिकॉर्ड की पूरी प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित किया जाये. वहीं, बीएलओ एप के माध्यम से लॉगिन एवं फॉर्म जमा लेगें. सभी बीएलओ को नियमित रूप से बीएलओ एप का उपयोग करते हुए लॉगिन और फॉर्म जमा करने की प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

