रजौली. थाना क्षेत्र के जसौली गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक से ड्यूटी पर जा रहे एक शिक्षक की मौत हो गयी़ वहीं बाइक पर सवार एक शिक्षक घायल हो गये़ जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया़ जाकनारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के चितरकोली स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गणेश कुमार व प्रवीण कुमार बाइक से हिसुआ से ड्यूटी करने आ रहे थे. इसी बीच जसौली गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से शिक्षक गणेश कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, शिक्षक प्रवीण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत शिक्षक छतिहार गांव के रहने वाले थे़ बीपीएससी से टीआरइ-3 के नवनियुक्त शिक्षक गणेश कुमार का वेतन भी शुरू नहीं हुआ था और काल के गाल में समा गये. उनकी मौत की खबर से पूरे शिक्षक समाज हतप्रभ और दु:खी हैं. सभी शिक्षकों ने इस घटना का दु:ख व संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें. साथ ही मृतक के परिवार को दु:ख सहन करने की ताकत ईश्वर से कामना की़ प्रखंड शिक्षक नेता अजित कुमार ने भी उक्त शिक्षक के घटना से आहत होकर संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की़ शिक्षक नेता ने बिहार शिक्षा मंत्री, एसीएस सिद्धार्थ, नवादा जिला पदाधिकारी और नवादा जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की है कि ऐसे शिक्षकों को न्याय की आवश्यकता है. सरकार की जिम्मेदारी भी है कि उन्हें अनुकंपा का लाभ मिलना चाहिए. शिक्षकों ने जताया शोक शिक्षक की मौत पर शिक्षक नेता अजित कुमार व प्रधानाध्यापक अरुण कुमार पुष्कर, दयानंद सिंहा, सुरेश कुमार, सोमनाथ, लालजीत कुमार, इंटर विद्यालय बलिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार, धमनी के शशिकांत कुमार, सदानंद कुमार, मुनिलाल, राजेश कुमार, राकेश सिंह, चंदन कुमार, सुशिल कुमार दानी व रजौली प्रखंड के बीपीएससी से चयनित शिक्षकों ने भी शिक्षक के वाट्सएप ग्रुप में शोक संवेदना व्यक्त की है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

