नवादा कार्यालय. सोमवार को जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के पचंबा गांव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक युवक को चाकू मार दिया गया. हमलावर ने युवक के छाती और सिर को निशाना बनाते हुए चाकू मारा. चाकूबाजी में युवक जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कादीरगंज थानाध्यक्ष श्रवण राम ने वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराया. वहीं, खुद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए विधि-व्यवस्था नियंत्रण में जुट गये. वहीं, एसपी अभिनव धीमन भी नगर थाना, पकरीबरावां थाना व रोह थाने की पुलिस को पचम्बा के लिए क्लोज करते हुए स्वयं सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, सर्किल इन्स्पेक्टर पंकज कुमार झा और नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार के साथ पचम्बा गांव पहुंचे. एसपी ने मामले का जायजा लिया. स्थानीय कादिरगंज पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार, पचम्बा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गया. इसी बीच एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा मुंशी यादव के पुत्र रमेश उर्फ फंटूस यादव पर जानलेवा हमला करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया. हालांकि, मामले को गंभीरता से लेते हुए नवादा पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. फिलहाल, जख्मी युवक को सदर असपताल से पटना विम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस सूत्रों की माने, तो पीड़ित परीजन के शिकायत पर पुलिस ने करीब आधा दर्जन नामजद व पांच अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. रास्ता व जमीन विवाद का मामला रास्ते व जमीन विवाद के मामले में एक-दूसरे पर रोड़ा पत्थर चलना शुरू हो गया है. एसडीपीओ सदर वन हुलास कुमार ने बताया है कि नजरडीह पंचायत के विजय टॉड से मनोज यादव ने पचम्बा में जमीन खरीद कर घर बनाया था, जो पचम्बा गांव निवासी मुंशी यादव का रिश्तेदार है. उस घर तक पहुंचने को लेकर जबरदस्ती अशफाक आलम की निजी जमीन पर मिट्टी भर कर रास्ता बना लिया है. उस मिट्टी को हटाने को लेकर एक-दूसरे पक्ष भीड़ गये. इसमें एक घायल हो गया है. पुलिस इसी मामले में पचम्बा गांव निवासी सुभान अंसारी के बेटे वाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. सूचना पर पुलिस करती करवाई तो नहीं बढ़ता विवाद एक पक्ष के अशफाक आलम ने बताया कि मुंशी यादव सहित उनके बेटे रमेश यादव, शैलेश यादव, फंटूश यादव ने मिलकर 28 अप्रैल को निजी जमीन पर रातो-रात ट्रैक्टर से मिट्टी भर दिया था. इसका विरोध करने पर हत्या कर देने की धमकी दी गयी थी. इस मिट्टी को हटाने की लेकर कादिरगंज थाना तथा रोह सीओ के पास आवेदन दिया था. लेकिन, किसी प्रकार की करवाई नहीं होने पर जिले के डीएम व एसपी से गुहार लगायी थी. मगर लगातार आवेदन देने की बावजूद किसी प्रकार की कर्रवाई नहीं हुई. बिना स्थल निरीक्षण के रोह सीओ ने मौखिक आदेश देकर मिट्टी हटाने को कहा. वहीं, सीओ की आदेश पर अपने निजी जमीन से सोमवार को जेसीबी से मिट्टी हटाने की काम करने के दौरान दूसरे पक्ष के मुंशी यादव व उनके तीन बेटे अकारण मारपीट शुरू कर दी. इससे मामला बढ़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है