प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र की फरका बुजुर्ग पंचायत के महावर जंगल में पुलिस ने चार अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. इस कार्रवाई में 100 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गयी और एक भट्ठी संचालक को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा लगभग 8000 लीटर अर्धनिर्मित महुआ जावा घोल को जमीन पर गिराकर नष्ट कर दिया गया. चुनाव को देखते हुए पुलिस क्षेत्र में अलर्ट मोड पर है और शराब से जुड़ी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. बीते गुरुवार शाम को जॉब जलाशय जंगल के पास महावर पहाड़ के समीप शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में एएसआइ पवन कुमार, सत्यदेव प्रसाद और अमित कुमार वर्मा के साथ अर्धसैनिक बलों की मदद से छापेमारी की गयी. मौके पर चार शराब भट्ठियां पायी गयीं. दो भट्ठी संचालक वहां मौजूद थे. पुलिस को देखकर एक भागने में सफल रहा, जबकि सुरेंद्र राजवंशी के पुत्र रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. भागने वाले भट्ठी संचालक की पहचान पप्पू सिंह के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार रंजीत कुमार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

