10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टे व कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

पिस्तौल के बल पर मांग रहे रंगदारी

नवादा/हिसुआ पिस्तौल के बल पर रंगदारी मांगने के साथ मारपीट के मामले में हिसुआ पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित के पास से एक कट्टा व 315 बोर की एक कारतूस के साथ दो मोबाइल जब्त किया गया है़ जानकारी के अनुसार, हिसुआ थाना क्षेत्र के महादेव मोड़ के पास पुलिस को सूचना दी गयी कि कुछ असामजिक लोग हथियार की बल पर भय दिखाकर मारपीट कर रहे हैं. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची़ पुलिस देखते ही चार लोग भागने लगे़ लेकिन, पुलिस खदेड़कर दो लोगो को धर दबोचा. दोनों की तलाशी में एक कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ. मौके से पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाना लायी़ पूछताछ में रंगदारी व मारपीट की मामले स्वीकार करते हुए अन्य दो फरार आरोपित की पहचान भी बताया है. ऐसे गिरफ्तार आरोपित की पहचान हिसुआ गांव निवासी कृष्ण साव के 29 वर्षीय बेटे छोटू कुमार व महादेव मोड़ निवासी कृष्णा चौधरी के 32 वर्षीय बेटे पंकज चौधरी के रूप में की गयी है़ दोनों गिरफ्तार आरोपितों का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है़ सदर एसडीपीओ 2 संजय कुमार ने बताया है कि बुधवार की सुबह करीब आठ बजे की लगभग पुलिस की सूचना मिली की कुछ असामाजिक लोग हथियार की भय दिखाकर मारपीट व रंगदारी कर रहे हैं. मौके से पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए घटनास्थल पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते चारो लोग भागने लगे. वहीं, पुलिस खदेड़कर दो लोगो को धर दबोचा. मगर दो आरोपित भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपित की तलाशी में एक कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ है. ऐसे पुलिस पूछताछ में अपनी गलती स्वीकार किया है. उसके विरोध में भादवि की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, अन्य फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में हथियार की बल पर किसी तरह की उन्माद तथा रंगदारी करने वाले को बक्शा नहीं जायेगा. ऐसे असमाजिक तत्वों पर आमजनों से सहयोग तथा मदद की अपील की है, ताकि आसामजिक तत्वों पर उचित समय पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें