अकबरपुर, प्रतिनिधि
अकबरपुर प्रखंड के पतंगी, कुम्हार बीघा और लक्ष्मी बीघा समेत कई गांवों में नीलगाय किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन गये हैं. नीलगाय भिंडी, मक्का और मिर्च जैसी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि किसान दिन में खेतों की रखवाली करते हैं और रात भर जागकर अपनी फसलों की सुरक्षा की कोशिश करते हैं, लेकिन इसके बावजूद फसलों को बचा पाना कठिन हो रहा है. नीलगाय न केवल खेतों को उजाड़ रहे हैं, बल्कि कई बार लोगों पर हमला भी कर रहे हैं. इस दौरान कुछ किसानों को चोटें भी आयी हैं. किसानों का कहना है कि पहले से ही महंगाई और खेती की बढ़ती लागत से जूझ रहे हैं, ऊपर से नीलगायों का आतंक उनकी मेहनत पर पानी फेर रहा है. विष्णु देव कुमार वर्मा, विनोद महतो, राजेश महतो और उमेश प्रसाद समेत कई किसानों ने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर नीलगायों की समस्या पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

